बाबर आजम का बदला नसीब तो आज टूटेगा क्रिस गेल का 11000 रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड; विराट कोहली भी लिस्ट में
- टी20 क्रिकेट में 11 हजार रन के जादुई आंकड़े से बाबर आजम 52 रन दूर हैं। अगर वह आज इस मुकाम को हासिल करने में कामयाब रहते हैं तो वह क्रिस गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का आज तीसरा और आखिरी मुकाबला होबार्ट में खेला जाना है। इस मैच में मेहमान टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम के पास क्रिस गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ इतिहास रचने का मौका होगा। अगर बाबर आजम की किस्मत चमकी तो आज वह टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 11000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। बता दें, इस सीरीज के पहले दो मैचों में बाबर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।
टी20 क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 11 हजार रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड फिलहाल यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल के नाम है। वेस्टइंडीज के इस पूर्व महारथी ने 2017 में बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान यह कारनामा किया था। गेल ने 11 हजार रन बनाने के लिए 314 पारियां ली थी।
वहीं बात बाबर आजम की करें तो, 306 मैचों की 295 पारियों में उन्होंने 43.61 की औसत और 129.30 की स्ट्राइक रेट से 10948 रन बनाए हैं। वह 11 हजार रन के आंकड़े से मात्र 52 रन दूर हैं। गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के लिए बाबर आजम के पास 18 पारियां है।
बता दें, बाबर आजम के नाम पहले ही टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 7000, 9000 और 10,000 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
अगर आज बाबर आजम 11000 रन का आंकड़ा छूने में कामयाब रहते हैं तो वह ऐसा करने वाले दुनिया के 11वें खिलाड़ी बनेंगे। उनसे पहले ये कारनामा क्रिस गेल, शोएब मलिक, कीरोन पोलार्ड, एलेक्स हेल्स, विराट कोहली, डेविड वॉर्नर, जोस बटलर, रोहित शर्मा, एरॉन फिंच और जेम्स विंस कर चुके हैं।
बाबर के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के प्रदर्शन की बात करें तो, पहले मैच में वह मात्र 3 के निजी स्कोर पर नाथन एलिस के हाथों आउट हुए, वहीं दूसरे मैच में इतने ही स्कोर पर जेवियर बार्टलेट ने उनका शिकार किया। पहले मैच में वह नंबर-3 पर उतरे थे तो दूसरे टी20 में उन्होंने पारी का आगाज किया था, बाबर ने बैटिंग पोजिशन बदली मगर उनकी किस्मत अभी तक नहीं बदली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।