Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Babar Azam Eyes on Chris Gayle world record of scoring the fastest 11000 runs Virat Kohli in List

बाबर आजम का बदला नसीब तो आज टूटेगा क्रिस गेल का 11000 रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड; विराट कोहली भी लिस्ट में

  • टी20 क्रिकेट में 11 हजार रन के जादुई आंकड़े से बाबर आजम 52 रन दूर हैं। अगर वह आज इस मुकाम को हासिल करने में कामयाब रहते हैं तो वह क्रिस गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 18 Nov 2024 08:48 AM
share Share

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का आज तीसरा और आखिरी मुकाबला होबार्ट में खेला जाना है। इस मैच में मेहमान टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम के पास क्रिस गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ इतिहास रचने का मौका होगा। अगर बाबर आजम की किस्मत चमकी तो आज वह टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 11000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। बता दें, इस सीरीज के पहले दो मैचों में बाबर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।

टी20 क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 11 हजार रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड फिलहाल यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल के नाम है। वेस्टइंडीज के इस पूर्व महारथी ने 2017 में बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान यह कारनामा किया था। गेल ने 11 हजार रन बनाने के लिए 314 पारियां ली थी।

ये भी पढ़ें:गंभीर रडार पर हैं, ऑस्ट्रेलिया में होगा उनके गुस्से का असली टेस्ट- हरभजन

वहीं बात बाबर आजम की करें तो, 306 मैचों की 295 पारियों में उन्होंने 43.61 की औसत और 129.30 की स्ट्राइक रेट से 10948 रन बनाए हैं। वह 11 हजार रन के आंकड़े से मात्र 52 रन दूर हैं। गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के लिए बाबर आजम के पास 18 पारियां है।

बता दें, बाबर आजम के नाम पहले ही टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 7000, 9000 और 10,000 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

अगर आज बाबर आजम 11000 रन का आंकड़ा छूने में कामयाब रहते हैं तो वह ऐसा करने वाले दुनिया के 11वें खिलाड़ी बनेंगे। उनसे पहले ये कारनामा क्रिस गेल, शोएब मलिक, कीरोन पोलार्ड, एलेक्स हेल्स, विराट कोहली, डेविड वॉर्नर, जोस बटलर, रोहित शर्मा, एरॉन फिंच और जेम्स विंस कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें:छक्के से चोटिल होने वाली महिला फैन का सैमसन ने ऐसे बनाया दिन, VIDEO वायरल

बाबर के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के प्रदर्शन की बात करें तो, पहले मैच में वह मात्र 3 के निजी स्कोर पर नाथन एलिस के हाथों आउट हुए, वहीं दूसरे मैच में इतने ही स्कोर पर जेवियर बार्टलेट ने उनका शिकार किया। पहले मैच में वह नंबर-3 पर उतरे थे तो दूसरे टी20 में उन्होंने पारी का आगाज किया था, बाबर ने बैटिंग पोजिशन बदली मगर उनकी किस्मत अभी तक नहीं बदली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें