Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़young school girl tries to emulate Jasprit Bumrah bowling action video goes viral

स्कूल ड्रेस पहने लड़की ने जसप्रीत बुमराह का बॉलिंग एक्शन किया कॉपी, बल्लेबाज चारों खाने चित, देखिए वीडियो

  • सोशल मीडिया पर एक लड़की का भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का बॉलिंग एक्शन कॉपी करने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह स्कूल ड्रेस पहने हुए नेट्स में गेंदबाजी कर रही है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 Aug 2024 12:40 PM
share Share

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की मौजूदा समय में दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में गिनती होती है। पिछले कई आईसीसी टूर्नामेंट में जसप्रीत बुमराह ने अपने प्रदर्शन के दम पर भारत को अहम मुकाबलों में जीत दिलाई है। दुनिया के शीर्ष बल्लेबाजों को भी जसप्रीत बुमराह का सामना करने में मुश्किलें आती हैं। उनके गेंदबाजी एक्शन को लेकर भी काफी चर्चा होती रहती हैं, कई युवा गेंदबाज उनके गेंदबाजी एक्शन की नकल करने की कोशिश करते हुए दिखते हैं, इस बीच सोशल मीडिया पर एक बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह जसप्रीत बुमराह के एक्शन की तरह ही गेंदबाजी करते हुए नजर आ रही है।

कुछ सप्ताह पहले एक पाकिस्तान बच्चे का सोशल मीडिया पर बुमराह के गेंदबाजी एक्शन का वीडियो वायरल हुआ था। शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बच्ची स्कूल ड्रेस में गेंदबाजी करती हुई दिख रही है। इस दौरान वह बुमराह की तरह की रनअप लेकर नेट्स में गेंदबाजी की। इस दौरान बल्लेबाज भी उसकी गेंद पर चारों खाने चित हो गया और कोई शॉट नहीं खेल सका। सोशल मीडिया पर लोग इसे लेडी बुमराह के नाम से बुला रहे हैं। 

 

ये भी पढ़ें:श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में जो रूट करेंगे डबल धमाल, रच सकते हैं इतिहास

जसप्रीत बुमराह के बॉलिंग ऐक्शन को कॉपी करने वाली ये लड़की 9वीं कक्षा की छात्रा है, जो न्यू इनिंग्स क्रिकेट एंटरप्राइज एकेडमी में ट्रेनिंग करती है। इसे NICE क्रिकेट अकादमी के नाम से जाना जाता है। बुमराह जैसे अंदाज में गेंदबाजी करते हुए इस छात्रा का वीडियो वायरल हुआ था।

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लंबे समय के लिए ब्रेक पर हैं। जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 विश्व कप में जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। बुमराह को पूरे टूर्नामेंट में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। उन्होंने आठ मैचों में 15 विकेट चटकाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें