पिंक बॉल टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन फाइनल, कप्तान पैट कमिंस ने किया एक बदलाव का ऐलान
- एडिलेड में खेले जाने वाले पिंक बॉल टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन फाइनल हो गई है। कप्तान पैट कमिंस ने टीम में एक बदलाव का ऐलान किया है। जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड को मौका दिया जा रहा है।
एडिलेड में पिंक बॉल से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार 6 दिसंबर से खेला जाएगा। इस डे-नाइट टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन फाइनल हो गई है। कप्तान पैट कमिंस ने टीम में एक बदलाव की पुष्टि कर दी है। साइड स्ट्रेन के कारण टीम से बाहर हुए जोश हेजलवुड की जगह प्लेइंग इलेवन में पेसर स्कॉट बौलैंड को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की टीम में अन्य कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।
कप्तान पैट कमिंस ने डे-नाइट टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की पुष्टि की कि जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड खेलेंगे। बोलैंड को भी अच्छा खासा अनुभव है। भले ही उन्होंने ज्यादा टेस्ट मैच टीम कॉम्बिनेशन की वजह से नहीं खेले हैं, लेकिन उनको घरेलू क्रिकेट का बहुत अनुभव है। पिंक बॉल से भी वे खतरनाक रहे हैं। ऐसे में टीम इंडिया के हेजलवुड के बाहर होने के बाद मुश्किलें कम नहीं हुई हैं। स्कॉट बोलैंड ने अब तक खेले 10 टेस्ट मैचों की 19 पारियों में 35 विकेट निकाले हैं।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जोश हेजलवुड के चोटिल होने पर सीन एबॉट और ब्रेंडन डॉगेट को टीम में शामिल किया था, लेकिन इनमें से किसी भी खिलाड़ी को मौका मिलने की उम्मीद नहीं है। यहां तक कि मिचेल मार्श के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किए गए ब्यू वेबस्टर को भी मौका नहीं मिलेगा। ओपनर के तौर पर उस्मान ख्वाजा के साथ अभी भी नाथन मैकस्वीनी नजर आएंगे। वे पहले मैच में बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे। वहीं, सैम कोंटास ने भारत के खिलाफ अभ्यास मैच में शतक जड़ा था। अगर मैकस्वीनी इस मैच में भी फ्लॉप रहते हैं तो फिर अगले मैच में हम कोंटास को पारी की शुरुआत करते हुए देख सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल मार्श, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।