Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Australia reveal Josh Inglis as new captain for white ball fixtures against Pakistan on interim basis

पाकिस्तान के खिलाफ बीच सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को बदलना पड़ेगा कप्तान, बोर्ड ने किया ऐलान

  • पाकिस्तान के खिलाफ बीच सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को अपना कप्तान बदलना पड़ेगा, क्योंकि सीनियर खिलाड़ी टेस्ट सीरीज की तैयारी करने वाले हैं। ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बोर्ड ने जोश इंग्लिस को कप्तान बनाया है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 6 Nov 2024 08:48 AM
share Share

ऑस्ट्रेलिया को एक और नया कप्तान सीमित ओवरों की क्रिकेट में मिलने वाला है। ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम के कप्तान इस समय मिचेल मार्श हैं और वनडे टीम के कप्तान पैट कमिंस हैं। हालांकि, ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी वनडे मैच और फिर तीन मैचों की टी20 सीरीज में नजर नहीं आएंगे। ऐसे में जोश इंग्लिस वनडे सीरीज के आखिरी मैच और फिर टी20 सीरीज में कप्तानी करने वाले हैं। इस बात का ऐलान खुद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया है।

जोश इंग्लिस पहली बार ऑस्ट्रेलिया की टीम की कप्तानी करेंगे, क्योंकि पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तैयारियों में जुटने वाले हैं। जोश इंग्लिस ने अपनी फॉर्म के कारण टीम के अनुभवी ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस को कप्तानी की रेस में पीछे छोड़ा है। आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में दमदार प्रदर्शन करने वाले जोश इंग्लिश अब सीमित ओवरों की क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के फर्स्ट च्वॉइस विकेटकीपर हैं।

ये भी पढ़ें:मिल गया संकेत, ये खिलाड़ी हो सकता है BGT में ऑस्ट्रेलिया का नया ओपनर

बुधवार को टीम के चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बेली ने कहा, "जोश इंग्लिस वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय टीमों के अहम सदस्य हैं और मैदान के अंदर और बाहर भी उनका बहुत सम्मान किया जाता है। वह पहले भी ऑस्ट्रेलिया ए की कप्तानी कर चुके हैं और इस भूमिका में वह मजबूत सामरिक सूझबूझ और सकारात्मक दृष्टिकोण लेकर आएंगे। जोश को मैट शॉर्ट और एडम जैम्पा के साथ-साथ ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस जैसे सीनियर खिलाड़ियों से अच्छा समर्थन मिलेगा।"

इंग्लिस के कप्तान के तौर पर प्रमोट होने के बाद टेस्ट कप्तान पैट कमिंस और उनके साथी रेड-बॉल स्टार मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ पाकिस्तान के खिलाफ चल रही एकदिवसीय सीरीज के अंतिम मैच से बाहर बैठेंगे, जबकि तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन और जेवियर बार्टलेट को विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश फिलिप और एक अन्य तेज गेंदबाज लांस मॉरिस के साथ टीम में शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलिया ने एमसीजी में पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के पहले मैच को दो विकेट से जीता था। सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड (8 नवंबर) और तीसरा मैच पर्थ (10 नवंबर) में खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम: पैट कमिंस (कप्तान - पहले दो मैच), जोश इंग्लिस, (कप्तान - तीसरा मैच), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट (केवल तीसरा मैच), कूपर कोनोली, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड (केवल दूसरा मैच), स्पेंसर जॉनसन (केवल तीसरा मैच), मार्नस लाबुशेन (केवल पहले दो मैच), ग्लेन मैक्सवेल, लांस मॉरिस, जोश फिलिप (केवल तीसरा मैच), मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ (केवल पहले दो मैच), मिचेल स्टार्क (केवल पहले दो मैच), मार्कस स्टोइनिस और एडम जैम्पा

ऑस्ट्रेलिया टी20 टीम: जोश इंग्लिस (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस और एडम जैम्पा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें