Hindi NewscricketIndia vs Australia Live Score 5th Test Day 3 IND vs AUS Live Cricket Score Today 5th Jan BGT 2024 Score Update in Hindi

IND vs AUS Highlights: AUS ने छीनी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी, टूटा भारत का WTC फाइनल का सपना...6 विकेट से सिडनी में मिली हार

India vs Australia Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट में भारत को 6 विकेट से हारकर सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमाया। 10 साल बाद कंगारु भारत से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी छीनने में कामयाब रहे।

IND vs AUS Highlights: AUS ने छीनी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी, टूटा भारत का WTC फाइनल का सपना...6 विकेट से सिडनी में मिली हार

टीम इंडिया

Lokesh Khera| लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्ली | Sun, 05 Jan 2025 09:11 AM
हमें फॉलो करें

India vs Australia Live Score, 5th Test Day 3: ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया को 6 विकेट से रौंदकर ना सिर्फ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है, बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का भी टिकट हासिल किया है। ऑस्ट्रेलिया 10 साल के लंबे इंतजार के बाद भारत के बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी छीनने में कामयाब रही है। टीम इंडिया ने मेजबानों के सामने जीत के लिए 162 रनों का टारगेट रखा था, जिसे कंगारुओं ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस हार के साथ भारत ने सीरीज तो गंवाई ही साथ ही लगातार तीसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने का मौका गंवाया। WTC फाइनल में अब साउथ अफ्रीका का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा।

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया 185 रनों पर सिमट गई थी, इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 181 ही रन बना पाई। 4 रनों की बढ़त के बाद भारत ने दूसरी पारी में 157 रन बनाए थे। 162 रन को डिफेंड करने में भारत को जसप्रीत बुमराह की कमी खली, बैक स्पाजम के चलते बुमराह ने तीसरे दिन बॉलिंग नहीं की।

IND 185 & 157

AUS 181 & 162/4

5 Jan 2025, 09:02:26 AM IST

India vs Australia Live Score, 5th Test Day 3: वेबस्टर ने लगाया चौका, 10 साल बाद AUS बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीता

India vs Australia Live Score, 5th Test Day 3: ब्यू वेबस्टर के चौके के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट 6 विकेट से जीत लिया है। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया और 10 साल बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

5 Jan 2025, 08:54:11 AM IST

India vs Australia Live Score, 5th Test Day 3: वेबस्टर-हेड के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

India vs Australia Live Score, 5th Test Day 3: ब्यू वेबस्टर और ट्रेविस हेड के बीच पांचवे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हो गई है, ऑस्ट्रेलिया जीत की दहलीज पर खड़ी है।

5 Jan 2025, 08:45:28 AM IST

India vs Australia Live Score, 5th Test Day 3: जीत से 15 रन दूर कंगारू

India vs Australia Live Score, 5th Test Day 3: 162 की रनचेज में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 147 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं, अब टीम जीत से 15 ही रन दूर है। 10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया बीजीटी भारत से छीनेगी।

5 Jan 2025, 08:24:41 AM IST

India vs Australia Live Score, 5th Test Day 3: 21 ओवर के बाद नीतीश अटैक पर

India vs Australia Live Score, 5th Test Day 3: लगातार 21 ओवर डालने के बाद विराट कोहली ने सिराज-कृष्णा की जोड़ी को ब्रेक दिया है। अब अटैक पर नीतीश रेड्डी आए हैं। भारत को बुमराह की खूब कमी खल रही है।

5 Jan 2025, 08:10:58 AM IST

India vs Australia Live Score, 5th Test Day 3: सिराज ने किया ख्वाजा का शिकार

India vs Australia Live Score, 5th Test Day 3: खतरनाक दिख रहे उस्मान ख्वाजा को मोहम्मद सिराज ने 41 के निजी स्कोर पर आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई है। टीम इंडिया की वापसी थोड़ी मुश्किल है, मगर असंभव नहीं। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अभी भी 58 रन चाहिए और हाथ में 6 विकेट बाकी है।

5 Jan 2025, 08:04:46 AM IST

India vs Australia Live Score, 5th Test Day 3: ऑस्ट्रेलिया 100 के पार

India vs Australia Live Score, 5th Test Day 3: 162 की रनचेज में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है। प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 विकेट लेकर जरूर थोड़ी उम्मीद जगाई थी, मगर ख्वाजा ने सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

5 Jan 2025, 07:04:18 AM IST

India vs Australia Live Score, 5th Test Day 3: लंच ब्रेक का ऐलान

India vs Australia Live Score, 5th Test Day 3: तीसरे दिन के लंच ब्रेक का ऐलान हो गया है। पहले सेशन में कुल 7 विकेट गिरे। ऑस्ट्रेलिया ने 162 की रनचेज में 3 विकेट के नुकसान पर 71 रन बना लिए हैं, वह जीत से अभी भी 91 रन दूर है।

5 Jan 2025, 06:48:21 AM IST

India vs Australia Live Score, 5th Test Day 3: स्टीव स्मिथ 9999 पर आउट

India vs Australia Live Score, 5th Test Day 3: प्रसिद्ध कृष्णा ने स्टीव स्मिथ को आउट कर भारत की वापसी की थोड़ी बहुत उम्मीद जगाई है। 58 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका लग गया है, गली की दिशा में यशस्वी जायसवाल ने उनका कैच पकड़ा। स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में 10 हजारी बनने से एक रन से चूके।

5 Jan 2025, 06:36:37 AM IST

India vs Australia Live Score, 5th Test Day 3: लाबुशेन भी लौटे पवेलिन

India vs Australia Live Score, 5th Test Day 3: खराब शुरुआत के बाद भारत सिडनी टेस्ट में वापसी की कोशिश कर रहा है। प्रसिद्ध कृष्णा ने मार्नस लाबुशेन को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिला दी है। मेजबान टीम को अभी भी जीत के लिए 109 रनों की दरकार है।

5 Jan 2025, 06:26:15 AM IST

India vs Australia Live Score, 5th Test Day 3: 7वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के 50 रन पूरे

India vs Australia Live Score, 5th Test Day 3: 162 की रनचेज में ऑस्ट्रेलिया ने 7वें ही ओवर में 50 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं, ऐसा लग रहा है सिडनी में टी20 मैच खेला जा रहा है।

5 Jan 2025, 06:13:35 AM IST

India vs Australia Live Score, 5th Test Day 3: प्रसिद्ध कृष्णा ने लगाया विराम, कॉन्सटस आउट

India vs Australia Live Score, 5th Test Day 3: पारी के चौथे ओवर में बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में सैम कॉन्सटस आउट हो गए, मिड ऑफ में वॉशिंगटन सुंदर ने हाई कैच पकड़ा। भारत को पहली सफलता। अब बैटिंग करने मार्नस लाबुशेन आए हैं।

5 Jan 2025, 06:11:26 AM IST

India vs Australia Live Score, 5th Test Day 3: तीन ओवर के बाद 35 रन

India vs Australia Live Score, 5th Test Day 3: भारतीय बॉलर रन लुटा रहे हैं। तीन ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 35 रन हो गया है। यह टेस्ट क्रिकेट में पहले तीन ओवर में ऑस्ट्रेलिया का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है।

5 Jan 2025, 06:05:56 AM IST

India vs Australia Live Score, 5th Test Day 3: 162 की रनचेज में ऑस्ट्रेलिया 2 ओवर में 26 रन

India vs Australia Live Score, 5th Test Day 3: 162 की रनचेज में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दो ओवर में 26 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। बुमराह की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम भिखरी हुई नजर आ रही है। मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा लाइन और लेंथ दोनों से भटके हुए हैं।

5 Jan 2025, 05:52:48 AM IST

India vs Australia Live Score, 5th Test Day 3: बुमराह नहीं फील्ड पर, सिराज करेंगे गेंदबाजी का आगाज

India vs Australia Live Score, 5th Test Day 3: जसप्रीत बुमराह फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं उतरे हैं, मोहम्मद सिराज गेंदबाजी का आगाज कर रहे हैं। भारत के लिए यह बुरी खबर है।

5 Jan 2025, 05:49:25 AM IST

India vs Australia Live Score, 5th Test Day 3: भारत ने दिया 162 का टारगेट

India vs Australia Live Score, 5th Test Day 3: जसप्रीत बुमराह के विकेट के साथ भारतीय पारी 157 रनों पर सिमट गई है, पहली पारी में 4 रनों की बढ़त के साथ टीम इंडिया ने मेजबानों को 162 रनों का ही टारेट दिया है। तीसरे दिन भारत ने 4 विकेट 16 रन के अंदर गंवाए।

5 Jan 2025, 05:48:29 AM IST

India vs Australia Live Score, 5th Test Day 3: बुमराह को बोल्ड कर बोलैंड ने लगाया छक्का

India vs Australia Live Score, 5th Test Day 3: स्कॉट बोलैंड ने जसप्रीत बुमराह को बोल्ड कर पारी का 6ठा विकेट लिया। हेजलवुड की गैरमौजूदगी में इस गेंदबाजी ने क्या शानदार प्रदर्शन किया है। बोलैंड ने पहली पारी में 4 विकेट चटकाए थे। दोनों पारियों में मिलाकर उनके 10 विकेट हो गए हैं।।

5 Jan 2025, 05:41:48 AM IST

India vs Australia Live Score, 5th Test Day 3: बोलैंड ने सिराज को आउट कर खोला पंजा

India vs Australia Live Score, 5th Test Day 3: 40वें ओवर में स्कॉट बोलैंड ने मोहम्मद सिराज को आउट कर अपना 5 विकेट हॉल पूरा कर लिया है। अब प्रसिद्ध कृष्णा के रूप में भारत का आखिरी बल्लेबाज मैदान पर उतरा है।

5 Jan 2025, 05:34:54 AM IST

India vs Australia Live Score, 5th Test Day 3: कमिंस फिर चमके, भारत ऑलआउट के करीब

India vs Australia Live Score, 5th Test Day 3: 39वें ओवर में पैट कमिंस ने वॉशिंगटन सुंदर को बोल्ड कर भारत को 8वां झटका दिया है। अब बैटिंग करने जसप्रीत बुमराह आए हैं। भारत की लीड 160 रनों की हो गई है, अब देखना होगा कि आखिरी दो विकेट कितने और रन जोड़ पाएंगे।

5 Jan 2025, 05:27:37 AM IST

India vs Australia Live Score: बुमराह हेलमेट पहने आए नजर

India vs Australia Live Score: भारत के लिए अच्छी खबर यह आ रही है कि जसप्रीत बुमराह बैटिंग करने के लिए तैयार हैं। वह ड्रेसिंग रूम में हेलमेट पहने दिखाई दिए। अब देखने वाली बात यह होगी कि वह बॉलिंग करेंगे या नहीं।

5 Jan 2025, 05:18:13 AM IST

India vs Australia Live Score, 5th Test Day 3: जडेजा लौटे पवेलियन

India vs Australia Live Score, 5th Test Day 3: दिन का तीसरा ओवर लेकर आए पैट कमिंस ने रविंद्र जडेजा को कॉट बिहाइंड आउट कर भारत को 7वां झटका दे दिया है। बैटिंग करने मोहम्मद सिराज आए हैं, बुमराह की फिटनेस पर अभी तक कोई अपडेट नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।