Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Australia keeper Josh Inglis ruled out of BGT series due to injury Mitchell Starc provides fitness update

ऑस्ट्रेलिया का विकेटकीपर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर, मिचेल स्टार्क का इंजरी अपडेट भी आया सामने

  • ऑस्ट्रेलिया का विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। उनको काफ स्ट्रेन है। मिचेल स्टार्क का इंजरी अपडेट सामने आया है। वे पांचवें दिन गेंदबाजी करते नजर आएंगे।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 29 Dec 2024 04:31 PM
share Share
Follow Us on

मेलबर्न टेस्ट मैच के बीच में ऑस्ट्रेलिया की टीम को चोटों का सामना करना पड़ा है। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के तीसरे दिन चोट की वजह से मिचेल स्टार्क दिन के आखिर में ज्यादा गेंद नहीं कर पाए। यहां तक चौथे दिन की शुरुआत में भी मिचेल स्टार्क ने गेंदबाजी नहीं की। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंगलिस पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनको इस सीरीज में मौका नहीं मिला, लेकिन वे टीम के साथ ट्रेवल कर रहे थे। हालांकि, मिचेल स्टार्क चौथे टेस्ट मैच के आखिरी दिन गेंदबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं।

30 दिसंबर को इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के चौथे मैच के पांचवें दिन का खेल होना है। सिडनी में खेले जाने वाले आखिरी मैच से पहले मिचेल स्टार्क का चोटिल होना, ऑस्ट्रेलिया के लिए झटका है। वहीं, जोश इंगलिस की जगह प्रोपर बैटर के तौर पर ब्यू वेबस्टर को मौका मिल सकता है। वे मिचेल मार्श की जगह प्लेइंग इलेवन में भी आ सकते हैं, क्योंकि मार्श बल्ले और बॉल से इस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में फ्लॉप रहे हैं। वहीं, स्टार्क से चौथे दिन के खेल के बाद उनकी फिटनेस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सब ठीक है।

ये भी पढ़ें:आखिरी ओवर में कैच आउट और फिर नो बॉल वाला ड्रामा, हर किसी ने पकड़ा अपना सिर

एमसीजी टेस्ट के तीसरे दिन गेंदबाजी करते समय मिचेल स्टार्क को पीठ में तकलीफ हुई थी। स्टार्क ने अपनी चोट की चिंताओं को कम करते हुए कहा कि सब कुछ ठीक है, क्योंकि वह टी ब्रेक के बाद नेट्स में 140 किलोमीटर की गति से गेंदबाजी कर रहे थे। स्टार्क ने कहा, "सब ठीक है। मेरी गति में कोई कमी नहीं आई है, इसलिए मैं पूरी तरह ठीक हूं।"

स्कॉट बोलैंड ने एबीसी से बात करते हुए मैच के बाद कहा, "वह ठीक हैं। मुझे लगता है कि उसकी पीठ या पसली में थोड़ी सी चोट है, लेकिन वह टी ब्रेक के बाद बाहर आए और 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे थे, इसलिए मुझे लगता है कि वह ठीक हो जाएंगे।" बोलैंड ने आगे कहा, "टेस्ट मैच खेलना आपके शरीर के लिए काफी कठिन होता है और उसने अब तक सभी चार टेस्ट खेले हैं। मुझे लगता है कि उसकी पीठ में थोड़ी जकड़न है। मुझे लगता है कि वह जितने मजबूत हैं, उन्हें उतना महत्व नहीं दिया गया है। कुछ साल पहले यहां एमसीजी में उनकी उंगली टूट गई थी और हम योजना बना रहे थे कि वह बिल्कुल भी गेंदबाजी नहीं करेंगे और फिर वह मैदान पर आए और 140k स्विंगर फेंके।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें