Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Last Over KL Rahul crazy Catch Nathan Lyon survive on Jasprit Bumrah No Ball on 4th Day Boxing Day Test Ind vs Aus

आखिरी ओवर में हुआ कैच आउट, नॉटआउट और नो बॉल वाला ड्रामा, हर किसी ने पकड़ा अपना सिर

  • बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के चौथे दिन के आखिरी ओवर में कैच आउट, नॉटआउट और नो बॉल वाला ड्रामा देखने को मिला। हर किसी ने जसप्रीत बुमराह के ओवर में अपना सिर पकड़ लिया। एक कमेंटेटर ने तो 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी को याद कर लिया।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 29 Dec 2024 03:41 PM
share Share
Follow Us on

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच अब अपने रोमांच पर है। चार दिन का खेल खत्म हो चुका है और अभी तीसरी पारी भी समाप्त नहीं हुई है। चौथे दिन के खेल के आखिरी ओवर में एक अलग ही रोमांच देखने को मिला। जसप्रीत बुमराह ने नई बॉल से ओवर फेंका और इसमें उन्होंने आखिरी विकेट भी ले ही लिया था। यहां तक कि जो केएल राहुल ने कैच पकड़ा वो भी अजब था, लेकिन इसके बाद बल्लेबाज नॉटआउट था, क्योंकि जसप्रीत बुमराह की गेंद नो बॉल हो गई। बल्लेबाज ने तो पवेलियन का रास्ता भी पकड़ लिया था।

दरअसल, चौथे दिन जसप्रीत बुमराह ने आखिरी ओवर फेंका। नाथन लियोन क्रीज पर थे। उम्मीद की जा रही थी कि दिन के आखिरी ओवर में जसप्रीत बुमराह नाथन लियोन को आउट कर देंगे। काफी हद तक उन्होंने इसको अंदाज भी दे दिया था, क्योंकि नई बॉल से नाथन लियोन आउट हो ही चुके थे। चौथी गेंद पर नाथन लियोन ने बल्ला चलाया और गेंद स्लिप में केएल राहुल के हाथों में चली गई। केएल राहुल से कैच छिटक गया, लेकिन गेंद उनके पैरों में फंस गई तो कैच तो हो गया, लेकिन इसके मैच में ट्विस्ट आया।

हर कोई सेलिब्रेट कर रहा था कि भारत को आखिरी सफलता मिल गई है। नाथन लियोन भी पवेलियन की राह देख चुके थे, लेकिन थर्ड अंपायर ने जल्द बताया कि ये नो बॉल है और ऐसे में वे आउट होने से बच गए। बाद में तीन और गेंदें उन्होंने खेलीं और वे फिर आउट नहीं हुए। दिन के खेल के अंत में नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड नाबाद लौटे। दोनों ने आखिरी विकेट के लिए 50 से ज्यादा रन जोड़ लिए हैं, जो टीम इंडिया के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं, क्योंकि एक समय लग रहा था कि भारत को 300 से कम रन चेज करने होंगे, लेकिन अब तक बढ़त 333 रनों की हो चुकी है। आखिरी दिन भी ऑस्ट्रेलिया की टीम बल्लेबाजी करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें