जोश हेजलवुड के बाद ट्रैविस हेड को लगी चोट, हो सकते हैं सीरीज से बाहर; भारत के लिए दोहरी खुशी
- ब्रिसबेन में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के स्टार क्रिकेटर ट्रैविस हेड और जोश हेजलवुड को चोट लगी है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम-2 दो मैच से ये खिलाड़ी बाहर हो सकते हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ है। तीसरा टेस्ट मैच खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया खेमे से बड़ी खबर सामने आई है। ऑस्ट्रेलिया के दो स्टार खिलाड़ी ट्रैविस हेड और जोश हेजलवुड चोटिल हो गए हैं और आगामी टेस्ट में उनके खेलने पर संशय है। दोनों खिलाड़ी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं। ट्रेविस हेड ने तीसरे टेस्ट की पहली पारी में दमदार शतक भी लगाया था, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिए बहुत बड़ा झटका है।
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे मैच के पांचवें दिन दूसरी पारी सात विकेट पर 89 रन के स्कोर पर घोषित करने का बड़ा फैसला लेकर भारत को 275 रनों का लक्ष्य दिया। दूसरी पारी में भारतीय टीम 12 गेंद ही खेल सकी, जिसके बाद बारिश के कारण दोबारा खेल नहीं शुरू हो सका और कुछ देर इंजतार के बाद टेस्ट को ड्रॉ घोषित कर दिया गया।
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को तीसरे टेस्ट के दौरान दाहिनी पिंडली में लगी चोट के कारण भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाकी मैचों से बाहर रहना पड़ सकता है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को यह जानकारी दी। चोट के कारण हेजलवुड ब्रिसबेन टेस्ट में अब आगे नहीं खेल सकेंगे, जिससे ऑस्ट्रेलिया का गेंदबाजी आक्रमण कमजोर हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।