AUS दौरे के बाद कप्तानी से खुद हट जाएंगे...सुनील गावस्कर ने रोहित के फैंस को दिया जोर का झटका
- सुनील गावस्कर का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट में अगर रोहित अगली कुछ पारियों में रन नहीं बना पाते हैं तो वह कप्तानी को लेकर बड़ा फैसला कर सकते हैं।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पिछली कुछ पारियों से रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मिली हार के बाद उनकी कप्तानी पर भी सवाल उठने लगे थे। क्योंकि इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उनकी कप्तानी में टीम ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज गंवायी थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी सीरीज की तीन पारियों में रोहित 12 रन ही बना सके हैं। कप्तानी और फॉर्म के दबाव को देखते हुए दिग्गज सुनील गावस्कर ने रोहित को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने दावा किया है कि अगर रोहित का बल्ले से फ्लॉप शो जारी रहा तो वह सीरीज के अंत में कप्तानी छोड़ सकते हैं।
सुनील गावस्कर ने एबीसी स्पोर्ट्स से कहा, ''मुझे लगता है कि रोहित को अगले कुछ मैचों में खेलने का मौका मिलेगा। ये कंफर्म है। लेकिन सीरीज के आखिर में, अगर वह स्कोर नहीं बनाते हैं तो मुझे लगता है वह खुद फैसला करेंगे। वह बहुत ही ईमानदार क्रिकेटर हैं, वह टीम पर बोझ नहीं बनना चाहेंगे। वह एक ऐसे क्रिकेटर हैं जो भारतीय क्रिकेट की बहुत परवाह करते हैं। इसलिए अगर वह कुछ गेम में रन नहीं बनाते हैं, तो मुझे लगता है कि वह खुद हट जाएंगे।''
पिछली 13 पारियों में भारतीय अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा 11.83 की औसत से केवल 152 रन बना पाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है। बारिश के कारण सुबह के सत्र में खेल नहीं हो सका और अब नतीजा निकलने के लिये पर्याप्त समय नहीं बचा है जिसे देखते हुए आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने विकेट की चिंता किये बिना ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। ऑस्ट्रेलिया ने 18 ओवर खेले और एलेक्स कैरी (20 गेंद में 20 रन), पैट कमिंस (10 गेंद में 22 रन) और ट्रेविस हेड (19 गेंद में 17 रन) ही दोहरे अंक तक पहुंच सके। भारत ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के आठ रन बना लिये थे जब बारिश के कारण चाय ब्रेक जल्दी लेना पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।