ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ा भारत का घमंड, 14वीं बार ICC फाइनल में कदम रख बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
- अभी तक दोनों टीमें 13-13 बार फाइनल खेलकर संयुक्त रूप से पहले पायदान पर बनी हुई थी, मगर अब WTC फाइनल में पहुंचकर ऑस्ट्रेलिया ने भारत के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया को 6 विकेट से रौंदकर ना सिर्फ 10 साल बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है, बल्कि गत चैंपियन टीम ने लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपयिनशिप के फाइनल का भी टिकट हासिल किया है। इस फाइनल के टिकट के साथ ऑस्ट्रेलिया ने भारत का एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। यह रिकॉर्ड है सबसे ज्यादा बार आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल खेलने का। अभी तक दोनों टीमें 13-13 बार फाइनल खेलकर संयुक्त रूप से पहले पायदान पर बनी हुई थी, मगर अब WTC फाइनल में पहुंचकर ऑस्ट्रेलिया ने भारत के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
वहीं ऑस्ट्रेलिया के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली साउथ अफ्रीका का मात्र यह तीसरा खिताबी मुकाबला है, इससे पहले अफ्रीकी टीम ने इसी साल टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल भारत के खिलाफ खेला था, जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
सबसे ज्यादा ICC फाइनल खेलने वाली टीमें
14 - ऑस्ट्रेलिया*
13 - भारत
9 - इंग्लैंड
8 - वेस्टइंडीज
7 - श्रीलंका
6 - न्यूज़ीलैंड
6 - पाकिस्तान
3 - साउथ अफ्रीका*
बात इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया सिडनी टेस्ट की करें तो, टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने पहली पारी में महज 185 रन बोर्ड पर लगाए थे। हालांकि इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम भी 181 रन बनाने में कामयाब रही थी। भारतीय गेंदबाजों ने पहली पारी में तो वापसी करवा दी थी, मगर बुमराह की चोट ने अचानक टीम को मैच में काफी पीछे कर दिया था।
बुमराह की चोट के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में भी निराश किया और टीम 157 रन ढेर हो गई। वो तो ऋषभ पंत की 33 गेंदों पर 61 रनों की तूफानी पारी के दम पर भारत इस स्कोर तक पहुंच पाया, नहीं तो टीम 100 के अंदर ही सिमट जाती।
ऑस्ट्रेलिया ने 162 रनों के टारगेट को 6 विकेट रहते हासिल कर सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।