जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया रिकॉर्ड, डेविड वॉर्नर के क्लब में मारी एंट्री
- जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के दौरान 31 गेंद में 50 रन की दमदार पारी खेली। इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे सबसे कम उम्र के अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के दौरान तूफानी अर्धशतक लगाया। कार्डिफ के सोफिया गार्डन में खेले गए मैच में मैकगर्क ने इस पारी के साथ ही एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। जेक ने स्कॉटलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में डेब्यू किया था। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 31 गेंदों पर 50 रन बनाए। 161.29 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए मैकगर्क ने अपनी पारी में 2 छक्के और 4 चौके लगाए।
मैकगर्क टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे सबसे कम उम्र के अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। डेविड वॉर्नर का नाम इस लिस्ट में शामिल है। जनवरी 2009 में वॉर्नर अर्धशतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बने थे। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अर्धशतक लगाया था, तब उनकी उम्र 22 साल और 76 दिन थी। मैकगर्क दूसरे टी20 मैच के दिन 22 दिन और 155 दिन के थे।
जेक फ्रेजर-मैकगर्क स्कॉटलैंड के खिलाफ तीन पारियों में 16 रन ही बना सके थे। पहले मैच में वह खाता नहीं खोल सके थे। दूसरे मैच में उन्होंने 16 और तीसरे मैच में जीरो पर आउट हुए थे। इंग्लैंड ने पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराया। इंग्लैंड ने इस तरह से तीन मैच की श्रृंखला 1-1 से बराबर की। तीसरा और निर्णायक मैच रविवार को ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 193 रन बनाए। चुनौती पूर्ण लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरे इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसका स्कोर एक समय तीन विकेट पर 79 रन था।
लिविंगस्टोन और बेथेल ने यहीं से मोर्चा संभाला। बेथेल के 24 गेंदों में 44 रन बनाकर आउट होने से इंग्लैंड की स्थिति फिर से नाजुक हो गई लेकिन लिविंगस्टोन ने 47 गेंदों में पांच छक्कों और छह चौकों की मदद से 87 रन की शानदार पारी खेलकर उसे जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया।
जब स्कोर बराबर था तब लिविंगस्टोन आउट हो गए। ऐसे में आदिल रशीद ने विजयी रन बनाकर इंग्लैंड का स्कोर 19 ओवर में सात विकेट पर 194 रन पर पहुंचाया। इंग्लैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने भी 39 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कामचलाउ स्पिनर मैथ्यू शॉर्ट ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 22 रन देकर पांच विकेट लिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।