Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Aus sa and other team in race to qualify for wtc final after team india looses Series Defeat vs New Zealand

रोहित की टीम ने खुद अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, फाइनल में पहुंचने के लिए अब बैठानी होगी ये जुगत

  • भारत की हार से डब्ल्यूटीसी फाइनल की दौड़ सभी के लिए खुल गई है। इससे ऑस्ट्रेलिया के अलावा श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड जैसी टीमों को अगले साल डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई करने का मौका मिलेगा।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 26 Oct 2024 08:07 PM
share Share

भारतीय टीम शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली दूसरी हार के बाद भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर बरकरार है। हालांकि इस सीरीज से पहले भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की सबसे बड़ी प्रबल दावेदार थी और फैंस को उम्मीद थी कि कीवी टीम को हराकर भारत टेबल में अपनी जगह पुख्ता कर लेगा। लेकिन लगातार दो मैचों में मिली हार के साथ भारत के लिए फाइनल की राह मुश्किल हो गई है, भारत की हार से डब्ल्यूटीसी फाइनल की दौड़ सभी के लिए खुल गई है। इससे ऑस्ट्रेलिया के अलावा श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड जैसी टीमों को अगले साल डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई करने का मौका मिलेगा।

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत 70 अंक प्रतिशत (पीसीटी) के साथ की थी लेकिन लगातार दो मुकाबलों में मिली हार के साथ भारत के अंक प्रतिशत 62.82 ही रह गए हैं। इसके परिणामस्वरूप रोहित शर्मा की टीम अब दूसरे स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया (62.50) से सिर्फ 0.32 अंक आगे है। इसके परिणामस्वरूप रोहित शर्मा की टीम अब दूसरे स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया (62.50) से सिर्फ 0.32 अंक आगे है।

डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस में ये टीमें

भारत को अगले कुछ महीने में 6 टेस्ट मैच खेलने हैं, न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा मैच और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए भारत को 6 में से 4 मैच जीतने जरूरी है। वहीं ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ 5 और श्रीलंका दौरे पर दो मैच खेलने हैं। ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में जगह सात में से 4 मैच जीतने हैं।

ये भी पढ़ें:भले ही हार गई टीम इंडिया लेकिन बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, टूटना लगभग नामुमकिन

दक्षिण अफ्रीका को बांग्लादेश, श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले खेलने हैं, अफ्रीका के पांच मैच बचे हैं और उनमें से उन्हें चार जीतने जरूरी हैं। न्यूजीलैंड को अपने अंतिम चारों मैच जीतने हैं, जबकि श्रीलंका की टीम को 4 में से तीन जीतने में कामयाब होती है तो वह फाइनल की दावेदार बन सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें