हाईस्कोरिंग मुकाबले में SKY की टीम ने मारी बाजी, अफ्रीका को 11 रनों से हराकर सीरीज में बनाई बढ़त
- भारत ने तीसरे टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 11 रन से हराकर चार मैचों की सीरीज में 2-1 से अपराजेय बढत बना ली। शतकीय पारी के लिए तिलक वर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच मिला।
भारत ने तीसरे टी-20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 11 रन से हरा दिया है। इसी के साथ भारत ने चार मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली हैं। 220रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका को अर्शदीप सिंह ने तीसरे ओवर में रायन रिकलटन (20) को आउट कर पहला झटका दिया। इसके बाद वरूण चक्रवर्ती ने रीजा हेंड्रिक्स (21) और कप्तान एडन मारक्रम (29) को अपना शिकार बनाया। ट्रिस्टन स्टब्स (12) को अक्षर पटेल ने पगबाधा आउट कर भारत को चौथी सफलता दिलाई। 16वें ओवर में हार्दिक पंड्या ने डेविड मिलर (18) को अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट कराकर जीत की ओर बढ़ रही दक्षिण अफ्रीका को तगड़ा झटका दिया।
18वें ओवर में हाइनरिक क्लासन (41) और 20वें ओवर में मार्को यानसन 17 गेदों में (54) रन को अर्शदीप सिंह ने आउटकर मैच भारत की झोली में डाल दिया। दक्षिण अफ्रीका की टीम निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 208 रन ही बना सकी और 11 रन से मुकाबला हार गई। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह को तीन विकेट मिले। वरूण चक्रवर्ती ने दो विकेट लिये। हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडन मारक्रम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत खराब रही और पहले ही ओवर में मार्को यानसन ने संजू सैमसन (शून्य) को आउट कर दक्षिण अफ्रीका को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये तिलक वर्मा ने अभिषेक शर्मा के साथ पारी को संभाला और तेजी के साथ रन बटोरे। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिये 106 रनों की साझेदारी हुई। नौवें ओवर में केशव महाराज ने क्लासन के हाथों अभिषेक को स्टंप आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। अभिषेक ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों में तीन चौके और पांच छक्के उड़ाते हुए (50) रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।
कप्तान सूर्यकुमार यादव एक बार फिर विफल रहे और ऐंडिले सिमेलाने ने एक रन पर उनका शिकार किया। 13वें ओवर में केशव महाराज ने हार्दिक पांड्या (18) को पगबाधा कर भारत को चौथा झटका दिया। 18वें ओवर में रिंकू सिंह (8) को ऐंडिले सिमेलाने ने अपना शिकार बनाया। तिलक वर्मा ने 19वें ओवर में चौका लगाकर मात्र 51 गेंदों में आठ चौके और छह छक्के लगाते हुए अपना पहला अंतरराष्ट्रीय और टी-20 शतक जड़ा।
रमनदीप सिंह (14) 20वें ओवर में रनआउट हुए। तिलक वर्मा ने 56 गेंदों में आठ चौके और सात छक्के लगाते हुए (नाबाद 107) रनों की पारी खेली। अक्षर पटेल (एक) रन पर नाबाद रहे। भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 219 का विशाल स्कोर खड़ा किया।दक्षिण अफ्रीका की ओर से केशव महाराज और ऐंडिले सिमेलाने ने दो-दो और मार्को यानसन ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।