कौन बनेगा ICC पुरुष T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर? रेस में धाकड़ भारतीय गेंदबाज, बाबर आजम ने चौंकाया
- Nominees for ICC Men's T20I Cricketer of the Year: आईसीसी पुरुष T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर बनने की रेस में चार खिलाड़ी हैं। भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का नाम भी शामिल है।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने रविवार को साल 2024 के पुरुष T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेशन लिस्ट की घोषणा कर दी है। यह अवॉर्ड जीतने की रेस में धाकड़ भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह समेत चार प्लेयर शामिल हैं। अर्शदीप ने इस साल 18 मैचों में 13.5 की औसत से 36 विकेट चटकाए। वह एक साल में सबसे ज्यादा शिकार करने वालों की फेहरिस्त में दूसरे स्थान पर रहे, जो भुवनेश्वर कुमार से महज एक विकेट पीछे है। बाएं हाथ के गेंदबाज अर्शदीप ने टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद 18 विकेट झटके, जिससे श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश की नाक में दम हुआ। उनका एक मैच में बेस्ट प्रदर्शन 9 रन देकर 4 विकेट रहा।
आईसीसी T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर की रेस में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम भी हैं। लिस्ट में उनका नाम देखकर अनेक क्रिकेट फैंस चौंक गए। दरअसल, कुछ लोगों का मानना है कि बाबर की जगह हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को रखा जा सकता था। बाबर ने 2024 में 24 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 33.54 की औसत से 738 रन बटोरे, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 75 रहा। बाबर के लिए यह साल भले ही कुछ खास नहीं रहा लेकिन पिछले 12 महीनों में किसी भी अन्य पाकिस्तानी बल्लेबाज ने उनके जितने T20I रन नहीं बनाए। उन्होंने छह अर्द्धशतक लगाए और करीब सौ चौके मारे।
जिम्बाब्वे के कप्तान और स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने मौजूदा साल में 24 मैचों में 28.65 की औसत से 573 रन जुटाए। उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 133 रन रहा। उन्होंने गेंद से भी छाप छोड़ी। रजा ने 24 विकेट निकाले। उनका एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 18 रन देकर पांच विकेट था। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने 15 टी20 इंटनेशनल मैचों में 38.5 की औसत से 539 रन जोड़े। यह एक कैलेंडर वर्ष में किसी ऑस्ट्रेलियाई द्वारा बनाए गए दूसरे सर्वश्रेष्ठ रन हैं। उनका उच्चतम स्कोर 80 रहा। 2016 में डेब्यू करने के बाद से पहली बार नियमित रूप से बैटिंग करते हुए हेड ने ऑस्ट्रेलिया को टी20 बल्लेबाज के रूप में अपनी क्षमता दिखाई।
वहीं, आईसीसी महिला T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए भी नॉमिनेशन लिस्ट जारी हो चुकी है, जिसमें कोई भारतीय प्लेयर नहीं है। इस सूची में श्रीलंका की चमारी अटापट्टू, न्यूजीलैंड की अमेलिया केर, दक्षिण अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ड्ट और आयरलैंड की ओर्ला प्रेंडरगैस्ट हैं। अटापट्टू ने 21 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 723 रन बनाए, जिसमें हाईएस्ट स्कोर नाबाद 119 का रहा। उन्होंने साथ ही 21 विकेट चटकाए। अमेलिया ने 18 मुकाबलों में 387 रन बनाने के अलावा 29 विकेट झटके। उन्होंने न्यूजीलैंड को महिला टी20 वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई। वोल्वार्ड्ट ने 19 मैचों में 673 रन जोड़े। उनका उच्चतम स्कोर 102 रन रहा। प्रेंडरगैस्ट ने 18 मैच मैचों में 544 रन बनाए और 21 विकेट अपने नाम किए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।