एंड्रयू मैकडोनाल्ड बने रहेंगे ऑस्ट्रेलिया की टीम के हेड कोच, 2027 तक बढ़ाया गया उनका कार्यकाल
- एंड्रयू मैकडोनाल्ड ऑस्ट्रेलिया की मेंस क्रिकेट टीम के हेड कोच बने रहेंगे। 2027 तक उनका कार्यकाल बढ़ाया गया है। उनको वनडे विश्व कप डिफेंड करने का मौका मिलेगा और भी कई टूर्नामेंट उनके रडार पर होंगे।
ऑस्ट्रेलिया की टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड के कॉन्ट्रैक्ट को आगे बढ़ा दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम को वनडे विश्व कप 2023 जिताने वाले कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड अगले वनडे विश्व तक टीम के साथ बने रहेंगे। इस बात की घोषणा बुधवार 30 अक्टूबर को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने की है। बोर्ड ने बताया है कि एंड्रयू मैकडोनाल्ड 2027 के आखिर तक टीम के मुख्य कोच बने रहेंगे।
2022 में मैकडोनाल्ड ऑस्ट्रेलिया की टीम के हेड कोच बने थे। इसके बाद से टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल, वनडे वर्ल्ड कप और इससे पहले एशेज सीरीज जीती। यहां तक कि टीम इस समय टेस्ट में नंबर वन और टी20 और वनडे में नंबर दो रैंकिंग पर विराजमान है। एक्सटेंशन के बाद मैकडॉनल्ड अब अगले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र के लिए टीम का नेतृत्व करेंगे और 2027 में एकदिवसीय विश्व कप खिताब का बचाव करने का मौका उनको मिलेगा। इसके अलावा 2026 का आईसीसी टी20 विश्व कप और अगले साल की चैंपियंस ट्रॉफी उनके रडार पर होगी।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकले ने एंड्रयू मैकडोनाल्ड के कॉन्ट्रैक्ट एक्सटेंशन पर कहा, "एंड्रयू ने खुद को एक बेहतरीन मुख्य कोच साबित किया है, जिन्होंने असाधारण परिणाम देने के साथ-साथ एक मजबूत कोचिंग टीम, कार्यप्रणाली और टीम के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए एक बेहतरीन माहौल तैयार किया है। हमें उनके कार्यकाल को दो साल के लिए और बढ़ाने पर खुशी है।"
मीडिया रिलीज के मुताबिक, मैकडोनाल्ड ने कहा, "मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मेरे पास लीडर्स, प्लेयर्स, ट्रेनर्स और सपोर्ट स्टाफ का एक असाधारण ग्रुप है जो इस ग्रुप की भलाई, सफलता और विकास में पूरी तरह से निवेशित हैं। मेरे साथी प्रशिक्षकों और व्यापक स्टाफ की व्यावसायिकता, प्रतिबद्धता और अनुभव ने यह सुनिश्चित किया है कि यह यात्रा अत्यंत सफल रही है, लेकिन उतनी ही महत्वपूर्ण बात यह है कि इसने एकता, विश्वास और समावेशिता की संस्कृति का निर्माण किया है।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।