अब बाबर आजम को अपने टेंपरामेंट से दुनिया को बताना है कि वो एक विव रिचर्ड्स हैं, पूर्व क्रिकेटर का बयान
- अब बाबर आजम को अपने टेंपरामेंट से बताना है दुनिया को कि वो एक विव रिचर्ड्स हैं। ये कहना है पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा का, जिन्होंने कप्तान और खिलाड़ी के तौर पर बाबर आजम को बैक किया था।
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी के चेयरमैन रहे रमीज राजा का मानना है कि बाबर आजम को अभी टेस्ट क्रिकेट में अपनी बेस्ट फॉर्म हासिल करनी है। फॉर्म के कारण बाबर आजम को इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के बाद टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। पहला मैच पाकिस्तान ने हारा था, लेकिन अगले दो मैच जीतकर टीम ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की।
55 टेस्ट मैचों में दाएं हाथ के बल्लेबाज बाबर आजम ने 43.92 के औसत से 3,997 रन बनाए हैं। हालांकि, 2022 से अभी तक वे एक अर्धशतक भी इस फॉर्मेट में हीं जड़ पाए। कप्तान के तौर पर भी उनका रिकॉर्ड अच्छा नहीं हैं। बावजूद इसके रमीज राजा ने कहा है कि बाबर आजम को अब वेस्टइंडीज के महान विव रिचर्ड्स जैसा टेंपरामेंट दिखाने की जरूरत है।
रमीज राजा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "मुझे लगता है कि बाबर को टेस्ट क्रिकेट में और भी बहुत कुछ हासिल करना है। वह सफेद गेंद के प्रारूप में बहुत अच्छा खेलते हैं, दोनों प्रारूपों (टी20I और ODI) में उनका औसत 50 से ज्यादा का है। बाबर आजम में बहुत क्षमता है, लेकिन अब उनको अपने टेंपरामेंट से बताना है दुनिया में कि वो एक विव रिचर्ड्स हैं। जितना बड़ा मुकाबला होता था, विव रिचर्ड्स उतनी ही बड़ी पारी खेलते थे।"
पूर्व कप्तान बाबर आजम अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सफेद गेंद की सीरीज के लिए टीम में चुने गए हैं। वे पहली बार मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में खेलेंगे। शानदार फॉर्म वनडे और टी20 क्रिकेट में दिखाकर वे फिर से टेस्ट टीम में अपना दावा मजबूत करना चाहेंगे। हालांकि, इसके बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के लिए वे टीम में नहीं चुने गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।