Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़and Noman Ali shares all 10 wickets and bundled England on 291 runs in first Innings of the Multan Test

साजिद खान और नोमान अली ने किया इंग्लैंड का काम तमाम, पाकिस्तान के खिलाफ पहली पारी में टीम 291 रनों पर ढेर

  • साजिद खान और नोमान अली ने इंग्लैंड का काम तमाम कर दिया। मुल्तान के जिस मैदान और पिच पर इंग्लैंड ने 800 से ज्यादा रन पिछले मैच में बनाए थे। इस मैच में टीम 291 रनों पर ढेर हो गई। पाकिस्तान ने पहली पारी में 366 रन बनाए थे।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 17 Oct 2024 11:40 AM
share Share

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुल्तान में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। हैरान करने वाली बात ये है कि उसी पिच पर ये मैच खेला जा रहा है, जिस पर पहला टेस्ट मैच खेला गया था और उसे इंग्लैंड ने पारी और 47 रनों के अंतर से जीता था। इंग्लैंड की टीम ने मुल्तान में पहले मैच में 823 रन बनाए थे, लेकिन दूसरे मैच में टीम 300 रनों तक नहीं पहुंची। हालांकि, अच्छी बात ये है कि ये स्कोर भी पिच को देखते हुए खराब नहीं है। पाकिस्तान ने तीन स्पिनर इस मैच में खिलाए और उनमें से दो स्पिनरों ने इंग्लैंड के सभी विकेट निकाल दिए। साजिद खान को अकेले 7 विकेट मिले। वे 24 साल में पहले पाकिस्तानी बने हैं, जिन्होंने 5 या इससे ज्यादा विकेट अपनी सरजमीं पर लिए हैं।

इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी और 366 रनों पर सभी विकेट खो दिए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 291 रन बनाए। पाकिस्तान को 75 रनों की बढ़त मिली है। अब इंग्लैंड का टारगेट होगा कि वह पाकिस्तान को जल्दी आउट करे और एक लो स्कोर को चेज करे। अन्यथा चौथी पारी में इंग्लैंड के लिए 250 प्लस का टारगेट भी चेज करना कठिन हो जाएगा, क्योंकि मुल्तान में गेंद बहुत ज्यादा घूम रही है। कई बल्लेबाज एक्स्ट्रा टर्न की वजह से आउट हुए। यहां तक कि सभी 10 विकेट स्पिनरों को मिले। साजिद ने 7 और नोमान अली ने 3 विकेट निकाले।

ये भी पढ़ें:LIVE: बेंगलुरु टेस्ट मैच फिर हुआ शुरू, 77वीं गेंद पर भारत की ओर से लगा पहला चौका

पाकिस्तान के लिए इस मैच में कामरान गुलाम ने शतक जड़ा था, जो बाबर आजम की जगह खेल रहे हैं। सैम अयूब ने 77 रनों की पारी खेली। 21 रन मोहम्मद रिजवान ने बनाए थे। वहीं, इंग्लैंड के लिए बेन डकेट ने शतक जड़ा, जबकि अन्य कोई बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं जड़ पाया। इंग्लैंड के लिए बेन डकेट (114) के बाद दूसरा सबसे बड़ा स्कोर जो रूट ने बनाया। उन्होंने 34 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान के लिए 7 विकेट साजिद खान ने चटकाए, जबकि नोमान अली 3 विकेट लेने में सफल रहे। आमिर जमाल को कोई विकेट नहीं मिला, लेकिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने 5 विकेट निकाले थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें