Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़विश्लेषणind vs sa Sanju samson and tilak varma score century against south africa make world record in 4th t20i

जोहानिसबर्ग में तिलक-संजू ने की छक्कों की बारिश, शतक लगा बनाये कई रिकॉर्ड्स

  • संजू सैमसन और तिलक वर्मा की शतकीय पारी की बदौलत भारत ने चौथे टी20 मैच में 20 ओवर में एक विकेट खोकर 283 रन बनाए हैं। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 210 रन की साझेदारी हुई है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 15 Nov 2024 10:43 PM
share Share

भारतीय टीम ने शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे और अंतिम टी20 मैच के दौरान संजू सैमसन और तिलक वर्मा के शतकों की बदौलत 20 ओवर में 283 रन बनाए हैं। संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने चौथे मैच में सीरीज में अपना दूसरा शतक लगाया। संजू ने पहले और तिलक ने तीसरे मैच में शतक ठोका था। विदेशी जमीन पर भारत ने सबसे बड़ा टी-20 स्कोर खड़ा किया है। यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में सात गेंदबाजों को मैदान में उतरा लेकिन सफलता केवल लुथो सिपामला को मिली। उन्होंने अभिषेक शर्मा को आउट किया।

तिलक वर्मा और संजू सैमसन के बीच दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी हुई। दोनों के बीच सिर्फ 86 गेंद में 210 रन की पार्टनरशिप हुई। भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 78 रन जोड़े। छठे ओवर में लुथो सिपामला ने अभिषेक शर्मा को विकेटकीपर क्लासन के हाथों कैच आउट कराकर दक्षिण अफ्रीका को पहली सफलता दिलाई। अभिषेक शर्मा ने 18 गेंदों में दो चौके और चार छक्के लगाते हुए (34) रनों की पारी खेली।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आये तिलक वर्मा ने संजू सैमसन के साथ रिकार्ड 210 रनों की अवजित साझेदारी करते हुए मैदान पर छक्के और चौको बारिश कर दी। संजू सैमसन ने 56 गेंदों में नौ छक्के और छह चौके लगाते हुए (नाबाद 109) रनों की पारी खेली। वहीं तिलक वर्मा ने 47 गेंदों में 10 छक्के और नौ चौके लगाते हुए (नाबाद 120) रनों की रिकार्ड पारी खेली।

चौथे मैच में बने ये रिकॉर्ड

संजू और तिलक वर्मा के बीच सबसे बड़ी साझेदारी हुई है। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 86 गेंद में 210 रन जोड़े।

भारत ने विदेशी सरजमीं पर अपना हाईएस्ट टोटल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। भारत ने 20 ओवर में 283 रन बनाए हैं।

यह सिर्फ तीसरा मौका है कि टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की एक पारी में दो शतक लगे हों। भारत की ओर यह पहली बार हुआ है।

ये भी पढ़ें:तीन खिलाड़ी हुए चोटिल; कोहली, राहुल और सरफराज ने बढ़ाई गंभीर की टेंशन

भारत ने अफ्रीका के खिलाफ चौथे मैच में कुल 23 छक्के लगाए, जोकि एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के हैं।

संजू सैमसन ने इस सीरीज में दूसरा शतक लगाया है, जबकि वह एक साल में तीन शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

संजू सैमसन और तिलक वर्मा के बीच हुई 210 रन की साझेदारी किसी भी विकेट के लिए, साउथ अफ्रीका के खिलाफ और दूसरे विकेट या उससे नीचे के विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें