Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़विश्लेषणind vs nz Ashwin breaks anil kumble record for most wicket at Wankhede stadium

स्टार स्पिनर अश्विन ने तीन विकेट लेकर किया बड़ा कारनामा, अनिल कुंबले को पीछे छोड़ा

  • भारत के अनुभवी स्पिनर अश्विन ने न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में तीन विकेट लेकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। वह वानखे़ड़े में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर बन गए हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 2 Nov 2024 09:35 PM
share Share

स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने शनिवार को न्यूजीलैंड की दूसरी पारी के दौरान तीन विकेट चटकाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। उन्होंने 16 ओवर में 63 रन देकर तीन विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स और विल यंग को पवेलियन का रास्ता दिखाया। न्यूजीलैंड ने तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन दूसरी पारी में नौ विकेट पर 171 रन बनाए, जिससे उसके पास 143 रन की बढ़त हो गई है।

अपने इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत अश्विन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन के नाम 6 मैचों में 41 विकेट हैं, जिसमें तीन विकेट हॉल और एर 10 विकेट हॉल मौजूद है। वह दिग्गज अनिल कुंबले से आगे निकल गए हैं। कुंबले के नाम सात मैचों में 38 विकेट है।

तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में अश्विन को विकेट नहीं मिला था। उन्होंने मैच में रचिन रविंद्र का विकेट लिया। इसके बाद ग्लेन फिलिप्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया। उन्होंने सीरीज की पहली पांच पारियों में 51.33 की औसत से सिर्फ छह विकेट लिए थे। अश्विन ने जियो सिनेमा पर इंटरव्यू में दिनेश कार्तिक से कहा ,‘‘ हमें उनकी पारी का अंत करना होगा। इस पारी में बचाया गया हर रन अहम है। इस पिच पर रन बनाना आसान नहीं है । हमें बहुत अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी।’’

ये भी पढ़ें:अश्विन ने भी माना, जीतने के लिए बल्लेबाजों को करनी होगी अच्छी बैटिंग

अश्विन ने कहा ,‘‘ मुझे लगा था कि और उछाल होगी। यहां काफी धीमी उछाल है जबकि मुंबई की पिच ऐसी नहीं होती। मैच दो हिस्सों में बंट गया है। एक पवेलियन छोर और दूसरा छोर और दोनों की प्रकृति अलग है। ड्रेसिंग रूम की तरफ से गेंदबाजी करने पर यह सपाट है और उछाल बहुत कम है।’’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें