बीच मैच में ये हरकत करना अल्जारी जोसेफ को पड़ा भारी, लगा 2 मैच का बैन और माफी भी मांगी
- Alzarri Joseph- इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान मैदान छोड़ने के चलते अल्जारी जोसेफ पर दो मैच का बैन लगा है। उन्होंने अपनी इस हरकत के लिए माफी भी मांगी है।
Alzarri Joseph- वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार, 8 नवंबर को तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ पर दो मैच का बैन लगा दिया है। बुधवार, 6 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और निर्णायक वनडे में कप्तान से गुस्सा होकर अल्जारी जोसेफ आनन-फानन में फील्डर छोड़कर बाहर चले गए थे। ऐसे में टीम को 10 खिलाड़ियों के साथ ही कुछ देर फील्डिंग करनी पड़ी थी। हालांकि कुछ देर बार जोसेफ वापस आए और उन्होंने अपने कोटे के 10 ओवर पूरे किए। मगर जोसेफ की इस हरकत से नाराज होकर वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने उन पर बैन लगाया है, ताकि युवा क्रिकेटरों को भी इससे सबक मिल सके।
यह घटना इंग्लैंड की पारी के चौथे ओवर की है। कप्तान शे होप द्वारा लगाई गई फील्ड प्लेसमेंट से अल्जारी जोसेफ खुश नहीं थे। जोसेफ के कहने पर भी जब कप्तान ने फील्डिंग नहीं बदली तो गेंदबाज गुस्सा हो गया। गुस्से में अल्जारी ने तेज तर्रार गेंदबाजी करना शुरू कर दी और ओवर में विकेट चटकाने के साथ एक भी रन नहीं दिया। जैसे ही ओवर पूरा हुआ तो वह मैदान छोड़कर बाहर चले गए।
CWI के बयान में जोसेफ ने कहा, "मैं मानता हूं कि मेरे जुनून ने मुझे सबसे बेहतर बना दिया। मैंने कप्तान शे होप और अपने साथियों और प्रबंधन से व्यक्तिगत रूप से माफी मांगी है। मैं वेस्टइंडीज के प्रशंसकों से भी अपनी हार्दिक माफी मांगता हूं। मैं समझता हूं कि निर्णय में थोड़ी सी भी चूक का दूरगामी प्रभाव हो सकता है और मुझे हुई किसी भी निराशा के लिए गहरा खेद है।"
वेस्टइंडीज के कोच डैरन सैमी ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि जोसेफ की हरकतें अस्वीकार्य थीं। शुक्रवार को बोर्ड ने भी इसी भावना को दोहराते हुए कहा कि जोसेफ का आचरण अपेक्षित मानकों से कमतर था।
क्रिकेट निदेशक माइल्स बैसकॉम्ब ने कहा, "इस तरह के आचरण को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है और हमने स्थिति की गंभीरता को पूरी तरह से स्वीकार करने के लिए निर्णायक कार्रवाई की है।"
वेस्टइंडीज ने आखिरी वनडे 8 विकेट से जीतकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।