Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ajit Agarkar to take massive call on Rohit Sharma s Retirement from Test Cricket Reports

रोहित शर्मा के टेस्ट रिटायरमेंट का फैसला चीफ सिलेक्टर के हाथ में, BCCI सचिव करेंगे BGT की समीक्षा

  • रोहित शर्मा के टेस्ट करियर पर फैसला अब चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर के हाथ में है। उनको तय करना है कि रोहित का भविष्य इस फॉर्मेट में क्या होगा। हो सकता है कि रोहित को टेस्ट टीम से बाहर कर दिया जाए।

Vikash Gaur हिन्दुस्तान टाइम्स, नई दिल्लीWed, 8 Jan 2025 05:43 AM
share Share
Follow Us on

टीम इंडिया ने हाल ही में समाप्त हुई पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 से करारी शिकस्त झेली है। ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद इस सीरीज को जीतने में सफलता हासिल की। भारत के बल्लेबाज खासकर विराट कोहली और रोहित शर्मा बुरी तरह फ्लॉप रहे। आर अश्विन ने तो बीच सीरीज में रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। वहीं, सीरीज के आखिरी मैच में रोहित शर्मा ने खुद को बाहर रखा। ऐसे में उनके रिटायरमेंट की चर्चा शुरू हो गई, जो अभी तक जारी है और बीसीसीआई इस पर फैसला ले भी सकती है।

भले ही रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट मैच के बीच ये कहा हो कि वे अभी फिनिश नहीं हुए हैं और टेस्ट क्रिकेट छोड़कर नहीं जा रहे, लेकिन बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर और अंतरिम सचिव देवजीत सैकिया रोहित पर कुछ बड़ा फैसला ले सकते हैं। हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया इंडिया टीम मैनेजमेंट और चीफ सिलेक्टर के साथ एक मीटिंग कर सकते हैं, जिसमें बीजीटी की परफॉर्मेंस का रिव्यू किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:उनके दिमाग में…रोहित कब अपने फ्यूचर पर फैसला लेंगे? कार्तिक कह गए बड़ी बात

टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा के भविष्य पर भी चर्चा होगी। वे उस इंटरव्यू पर ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिसमें 37 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा था कि वह कहीं नहीं जा रहे। रोहित शर्मा के भविष्य पर अंतिम फैसला केवल अजीत आगरकर पर निर्भर करता है। रिपोर्ट में यह भी खुलासा किया गया है कि रोहित शर्मा ने WTC 2025 फाइनल के लिए क्वॉलिफाई करने का एक आखिरी मौका पाने के लिए खुद को अंतिम टेस्ट से बाहर कर लिया था। हालांकि, भारतीय टीम सिडनी में हार गई और टीम के फाइनल में जाने के सारे रास्ते बंद हो गए थे।

ये भी पढ़ें:WTC में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले टॉप-5 कप्तान? कोहली से भी फिसड्डी रोहित

बीसीसीआई अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर बताया, "रोहित इस बात का इंतजार कर रहे थे कि क्या भारत WTC फाइनल में जगह बना पाएगा। अब, यह वास्तव में उन पर निर्भर करता है कि वे एक स्थान के लिए संघर्ष जारी रखते हैं या नहीं, लेकिन इसका फैसला अजीत आगरकर और उनकी चयन समिति को करना होगा।" टीम इंडिया की अगली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड से है, जो जून के आखिर में शुरू होगी। इससे पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली कैसे लय हासिल करेंगे, ये भी सवाल है, क्योंकि रेड बॉल गेम भारत का है ही नहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें