Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ajit Agarkar should name Jasprit Bumrah captain for BGT and tell Rohit Sharma to play as player Says Sunil Gavaskar

BGT के लिए जसप्रीत बुमराह को कप्तान घोषित कर देना चाहिए और रोहित शर्मा को...ये क्या बोल गए सुनील गावस्कर

  • पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा है कि अजीत अगारकर को अभी जसप्रीत बुमराह को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम का कप्तान घोषित कर देना चाहिए और रोहित को बोल देना चाहिए कि वे प्लेयर के तौर पर जुड़ जाएं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 5 Nov 2024 08:51 AM
share Share

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेट एक्सपर्ट सुनील गावस्कर का मानना है कि बीसीसीआई की सिलेक्शन कमिटी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर कप्तान को बदल देना चाहिए। रिपोर्ट्स हैं कि रोहित शर्मा पर्थ में 22 नवंबर से खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। ऐसे में गावस्कर का कहना है कि रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर जसप्रीत बुमराह को सीरीज के लिए कप्तान बना देना चाहिए और बाद में रोहित लौटें तो वे बल्लेबाज के तौर पर खेलें।

रविवार को जियोसिनेमा पर बात करते हुए अभिनव मुकुंद ने पुष्टि की है कि रोहित शर्मा की वाइफ रितिका सजदेह प्रेग्नेंट हैं और वे अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं। यही कारण है कि वे पर्थ में सीरीज के पहले मैच को मिस कर सकते हैं और दूसरे मैच के लिए भी वे शायद ही उपलब्ध हों। रोहित ने भी मुंबई में मीडिया द्वारा पूछे जाने पर अपने रुख की पूरी तरह पुष्टि नहीं की, उन्होंने कहा: "अभी, मैं निश्चित नहीं हूं कि मैं जाऊंगा या नहीं, लेकिन देखते हैं कि क्या होता है।"

ये भी पढ़ें:सचिन रणजी खेल सकते हैं तो विराट और रोहित क्यों नहीं? पूर्व क्रिकेटर का सवाल

इसी अनिश्चितता के बीच इंडिया टुडे से बातचीत में सुनील गावस्कर ने कहा कि अजीत अगारकर को टीम में कुछ स्पष्टता लानी चाहिए और बुमराह को पूरे दौरे के लिए कप्तान घोषित करना चाहिए। महान बल्लेबाज ने तर्क दिया कि विदेशी सीरीज के शुरुआती टेस्ट मैच में कप्तान की मौजूदगी सर्वोपरि है, खासकर उस परिस्थिति को देखते हुए जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम को पिछले हफ्ते न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में शर्मनाक क्लीन स्वीप झेलनी पड़ी है।

गावस्कर ने कहा, “कप्तान को पहला टेस्ट खेलना चाहिए। अगर वह चोटिल होते तो बात अलग होती, लेकिन अगर कोई कप्तान सीरीज के पहले टेस्ट मैच में उपलब्ध नहीं होता तो इससे उप कप्तान पर काफी दबाव पड़ता है और यह आसान नहीं होता। हम रिपोर्ट देख रहे हैं कि रोहित पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे और हमें अभी तक दूसरे टेस्ट के लिए उनकी उपलब्धता के बारे में पता नहीं है, अगर यह सच है तो अगारकर को अभी उन्हें बता देना चाहिए, 'आप जो चाहें कर सकते हैं, चाहे आप आराम करना चाहें, आप कर सकते हैं या यह एक व्यक्तिगत कारण है, लेकिन इस दौरे के लिए आप केवल एक खिलाड़ी के रूप में भाग ले सकते हैं। आप जब चाहें भारतीय टीम में शामिल हो सकते हैं, लेकिन इस दौरे के लिए हम उप कप्तान को कप्तान बना रहे हैं।' इस तरह की स्पष्टता होनी चाहिए, क्योंकि हम न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से हार गए थे, इसलिए कप्तान को वहां होना चाहिए। भारतीय क्रिकेट सबसे महत्वपूर्ण चीज है। अगर भारत न्यूजीलैंड सीरीज 3-0 से जीत जाता तो मामला अलग होता।”

ये भी पढ़ें:स्पिन को खेलने का एक ही तरीका है और वह है...पूर्व कप्तान ने बताया अचूक उपाय

सुनील गावस्कर ने 2021-22 के दौरे का भी उदाहरण दिया, जब विराट कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद भारत लौट आए थे। उस समय सभी को पता था कि विराट पहला टेस्ट खेलने के बाद घर लौट आएंगे। इस पर गावस्कर ने कहा, "उस समय एक स्पष्टता थी। हम जानते थे कि कोहली सिर्फ एक टेस्ट मैच खेलेंगे और उसके बाद उप-कप्तान ही जिम्मेदारी संभालेंगे, जिससे बाकी खिलाड़ियों के लिए इस तथ्य को स्वीकार करना आसान हो गया।" हालांकि, इस पर ऐसा नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें