Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़PAK vs BAN 2nd Test Liton Das Hits century During a crisis against Pakistan only Bangladeshi Cricketer who Scored 4 ton

PAK vs BAN: संकट में 'शतकवीर' बने लिटन दास, पाकिस्तान की बजाई बैंड; बांग्लादेश के लिए ये कमाल करने वाले इकलौते

  • Liton Das Century PAK vs BAN 2nd Test: बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शतक ठोका है। लिटन ने मुश्किल वक्त में सेंचुरी जमाई। उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSun, 1 Sep 2024 05:33 PM
share Share

बांग्लादेश के विकेटकीपर लिटन दास ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने मुकाबले के तीसरे दिन मुश्किल हालात में सेंचुरी ठोकी। लिटन ने 228 गेंदों में 13 चौकों और चार छक्कों की मदद से 138 रन की पारी खेली। उन्होंने 171 गेंदों में शतक पूरा किया। यह उनके टेस्ट करियर का चौथा और पाकिस्तान के खिलाफ दूसरा शतक है। उन्होंने एक बड़ा कारनामा अंजाम दिया, जो कोई और बांग्लादेशी क्रिकेटर नहीं कर पाया।

लिटन ने ऐसे संकट से निकाला

पाकिस्तान के 274 रन के जवाब में बांग्लादेश ने पहली पारी में बेहद खराब शुरुआत की। मेहमान बांग्लादेश ने रावलपिंडी के मैदान पर महज 26 रन जोड़कर 6 विकेट गंवा दिए। खुर्रम शहजाद और मीर हमजा ने बांग्लादेश की कमर तोड़ दी। ओपनर शादमान इस्लाम ने 10 रन बनाए जबकि जाकिर हसन (1), नजमुल हुसैन शान्तो (4), मोमिनुल हक (1), मुश्फिकुर रहीम (3) और शाकिब अल हसन (2) दहाई अंक में नहीं पहुंचे। ऐसे में लिटन ने पाकिस्तान की बैंड बजाई।

लिटन ने मेहदी हसन मिराज के साथ मिलकर बांग्लादेश को संकट से निकाला। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 165 रन की दमदार साझेदारी की। पाकिस्तानी गेंदबाज जो एक समय हावी नजर आ रहे थे, लिटन-मिराज के सामने पस्त हो गए। खुर्रम ने 52वें ओवर में मिराज को कॉट एंड बोल्ड कर पाकिस्तान को थोड़ी राहत दिलाई। मिराज ने 124 गेंदों में 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 78 रन जुटाए। लिटन 65वें ओवर में अबरार अहमद के खिलाफ चौका जड़कर 'शतकवीर' बने। वह 79वें ओवर में आगा सलमान के जाल में फंसे। बांग्लादेश ने 262 रन बनाए। पाकिस्तान को केवल 12 रन की बढ़त मिली।

लिटन ये कमाल करने वाले इकलौते

29 वर्षीय लिटन आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) में बांग्लादेश के लिए चार सेंचुरी लगाने वाले इकलौते बांग्लादेशी खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 40 पारियों में ऐसा किया। उन्होंने मुश्फिकुर रहीम का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने डब्ल्यूटीसी में 34 पारियों में तीन शतक मारे हैं। रहीम ने पहले टेस्ट में पाकिस्तान के विरुद् 191 रन की पारी खेली थी। उनके बाद लिस्ट में मोमिनुल हक और नजमुल हुसैन शान्तो हैं, जिन्होंने दो-दो शतक जमाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें