Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ahmed Shehzad Slams PCB For Ignoring Kamran Ghulam and Mohammad Ali For Test Series vs England says Give Me One Reason

डोमेस्टिक स्टार्स को किया इग्नोर तो शहजाद ने लगाई पाकिस्तान के सिलेक्टर्स की क्लास, बोले- मुझे एक कारण...

  • पूर्व ओपनर अहमद शहजाद ने पाकिस्तान टीम के चयनकर्ताओं की क्लास लगाई और कहा कि मुझे एक कारण बता दीजिए कि आपने कामरान गुलाम और मोहम्मद अली को क्यों नहीं चुना। आपके कई खिलाड़ी चोटिल हैं, वे टीम में चुने गए हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 26 Sep 2024 01:03 PM
share Share

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था। खराब प्रदर्शन के बावजूद कप्तान शान मसूद की कुर्सी नहीं गई है, जबकि अन्य किसी खिलाड़ी पर भी कोई कैंची नहीं चली है। इतना ही नहीं, जिन खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन किया है, उनको भी नजरअंदाज किया गया है। इसी वजह से पाकिस्तान के पूर्व ओपनर अहमद शहजाद ने बोर्ड को घेरा और कहा है कि कामरान गुलाम और मोहम्मद अली जैसे खिलाड़ियों को अपने नजरअंदाज किया है।

कामरान गुलाम बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान पाकिस्तान की टीम का हिस्सा थे, लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला। अब अगली सीरीज के लिए उनकी अनदेखी की गई। ऐसे में एक्स पर शेयर किए गए वीडियो में अहमद शहजाद ने बोर्ड और चयनकर्ता मोहम्मद यूसुफ की आलोचना की और कहा, "कामरान गुलाम को एक बार फिर नजरअंदाज किया गया है। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि खुर्रम शहजाद चोटिल हैं और आमिर जमाल भी पूरी तरह से फिट नहीं हैं। शाहीन शाह अफरीदी भी पूरी तरह से फिट नहीं हैं। फिर भी आपने मोहम्मद अली को नहीं चुना। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि उनके पास इस मामले में कोई ऑप्शन ही नहीं है।"

ये भी पढ़ें:विराट कोहली को 15 गेंदों में 4 बार किया आउट, जानिए किस गेंदबाज ने उड़ाए उनके होश

शहजाद ने कहा, "आप कामरान और साहिबजादा फरहान को टीम में ना चुने जाने को कैसे सही ठहराएंगे? उन्होंने क्या पाप किया? क्या इसलिए, क्योंकि वे उसी स्थान पर बल्लेबाजी करते हैं जिस पर बाबर बल्लेबाजी करता है? जब यूसुफ कोच थे, तो उन्होंने दो से तीन खिलाड़ियों पर सब कुछ छोड़ दिया था। यूसुफ चयनकर्ता हैं और यही टीम वे चुन रहे हैं। मुझे एक कारण बताइए कि कामरान गुलाम को क्यों नहीं चुना गया?" पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 7 अक्टूबर से टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है। पहला मैच मुल्तान में आयोजित होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें