केएल राहुल के बाद नेट्स में चोटिल हुए कप्तान रोहित शर्मा, भारत की बढ़ीं मुश्किलें
- चोटिल होने के बाद भारतीय कप्तान ने अपना गियर उतार और कुर्सी पर बैठ गए और फिजियो ने आइस पैक निकाला। पैक लगाने पर रोहित के चेहरे पर दर्द साफ दिखाई दे रहा था।
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न में 26 दिसंबर में खेला जाना है। हालांकि इस मैच से पहले टीम इंडिया की मुश्किलें लगातार बढ़ रही है। शनिवार को केएल राहुल चोटिल हुए तो अब रविवार को प्रक्टिस सेशन के दौरान कप्तान रोहित शर्मा के चोटिल होने की खबर आ रही है। पता चला है कि प्रैक्टिस के दौरान रोहित के बाएं घुटने में चोट लगी है। उन्हें अपनी चोट पर आईसपैक भी लगाते हुए देखा गया। हिटमैन इस दौरान दर्द से कहराते हुए नजर आए।
चोटिल होने के बाद भारतीय कप्तान ने अपना गियर उतार और कुर्सी पर बैठ गए और फिजियो ने आइस पैक निकाला। पैक लगाने पर रोहित के चेहरे पर दर्द साफ दिखाई दे रहा था और बाद में फिजियो ने रोहित को आरामदायक स्थिति में लाने के लिए बाएं पैर को कुर्सी पर रखा।
चोट इतनी गंभीर नहीं लग रही थी और फिजियो यह सुनिश्चित करने के लिए एहतियात बरत रहे हैं कि सूजन, अगर कोई है तो, कम हो जाए। बॉक्सिंग डे टेस्ट शुरू होने में अभी कुछ समय बाकी है और रोहित को उम्मीद है कि दर्द दूर हो जाएगा।
रोहित शर्मा का प्रदर्शन इस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अभी तक निराशाजनक रहा है। दूसरे बच्चे के जन्म के चलते रोहित पर्थ टेस्ट में हिस्सा नहीं ले पाए थे, उनकी जगह जसप्रीत बुमराह ने टीम की अगुवाई की थी।
एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में वह टीम के साथ जुड़ी, उन्होंने अपने बैटिंग ऑर्डर का बलिदान देते हुए मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करने का फैसला किया। हालांकि अभी तक पिछले दोनों मुकाबलों में वह मिडिल ऑर्डर में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए।
पिछले दो मैचों में उनके बल्ले से क्रमश: 3,6 और 10 रन निकले। गाबा टेस्ट बारिश के चलते ड्रॉ रहा जिस वजह से उन्हें दूसरी पारी में बैटिंग करने का मौका नहीं मिला।
अगर रोहित शर्मा मेलबर्न टेस्ट से बाहर होते हैं तो उनकी जगह मिडिल ऑर्डर में ध्रुव जुरेल या वॉशिंगटन सुंदर को जगह मिल सकती है। वहीं अगर राहुल बाहर होते हैं तो उनको अभिमन्यु रिप्लेस कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।