Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़KL Rahul injured before Melbourne Test seeks medical assistance will he miss the fourth Test

मेलबर्न टेस्ट से पहले चोटिल हुए केएल राहुल, मंगानी पड़ी मेडिकल असिस्टेंस; क्या चौथा टेस्ट करेंगे मिस?

  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले केएल राहुल को शनिवार को मेलबर्न में नेट्स पर बल्लेबाजी करते समय हाथ में गेंद लग गई और फिजियो ने उनका इलाज किया।

Lokesh Khera नई दिल्लीSun, 22 Dec 2024 05:43 AM
share Share
Follow Us on

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को शनिवार को मेलबर्न में नेट्स पर बल्लेबाजी करते समय हाथ में गेंद लग गई और फिजियो ने उनका इलाज किया। मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जाएगा। यहीं पर अभ्यास करते हुए राहुल के दाहिने हाथ में चोट लगी और उन्हें कुछ असहजता महसूस हुई। चोट की गंभीरता पर कोई स्पष्टता नहीं है और टीम प्रबंधन ने भी इस बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है कि उन्होंने मेडिकल असिस्टेंस क्यों मांगी।

सोशल मीडिया पर आए एक वीडियो में राहुल को उपचार के दौरान दाहिना हाथ पकड़े देखा गया। राहुल मौजूदा दौरे पर फॉर्म में हैं, उन्होंने 6 पारियों में 47 की प्रभावशाली औसत से 235 रन बनाए हैं। दाएं हाथ के इस शानदार बल्लेबाज ने अब तक दो अर्धशतक लगाए हैं और चौथे टेस्ट में यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज करने के लिए तैयार हैं।

वह ऑस्ट्रेलिया के दो शतक जड़ने वाले मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज ट्रेविस हेड के बाद इस श्रृंखला में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। बारिश के व्यवधानों के दौरान राहुल ने एडिलेड में तीसरे टेस्ट में 84 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली जिसने भारत को मैच ड्रॉ कराने में काफी मदद की।

पांच मैच की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। WTC फाइनल के लिए दोनों टीमों के लिए आखिरी बचे दोनों मैच अहम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें