Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Afro Asia Cup set to Make Return after almost two decades India Pakistan Cricketers could play together

क्या दो दशक बाद होगी एफ्रो-एशिया कप की वापसी? एकसाथ खेल सकते हैं भारत-पाकिस्तान के क्रिकेटर

  • दो दशक बाद एफ्रो-एशिया कप की वापसी की संभावना जताई जा रही है। अफ्रीका क्रिकेट संघ इस कप को शुरू करने को लेकर एसीसी के संपर्क में है। भारत-पाकिस्तान के क्रिकेटर एकसाथ खेल सकते हैं।

Md.Akram भाषाTue, 5 Nov 2024 10:56 PM
share Share

अफ्रीका क्रिकेट संघ (एसीए) ने एक समय लोकप्रिय रहे एफ्रो-एशिया कप को लगभग दो दशक बाद फिर शुरू करने को लेकर एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) और अन्य हितधारकों के साथ बातचीत शुरू की है। इस टूर्नामेंट में दोनों महाद्वीप की टीमें एक-दूसरे के खिलाफ खेलती हैं। एफ्रो-एशिया कप का अब तक दो बार आयोजन हुआ है। यह टूर्नामेंट 2005 में दक्षिण अफ्रीका (ड्रॉ रहा) जबकि 2007 में भारत (एशिया जीता) में आयोजित किया गया। तीसरे सत्र का आयोजन 2009 में कीनिया में होना था लेकिन यह कभी नहीं हो पाया।

'दोनों तरफ इसके लिए बहुत इच्छाशक्ति'

एसीए के अंतरिम अध्यक्ष और जिंबाब्वे क्रिकेट के अध्यक्ष तावेंग्वा मुकुहलानी के हवाले से ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ ने कहा, ‘‘क्रिकेट के अलावा एफ्रो-एशिया कप संगठन के लिए बहुत जरूरी वित्तीय राशि लाता है और दोनों तरफ इसके लिए बहुत अधिक इच्छाशक्ति है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने एशिया क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अपने समकक्षों और जाहिर तौर पर हमारे अफ्रीकी महाद्वीप के संघों के साथ बातचीत की है। वे चाहते हैं कि एफ्रो-एशिया कप को फिर से शुरू किया जाए।’’ एसीसी ने अब तक इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया नहीं दी है।

यह भी पढ़ें- विराट के सेंचुरी से जुड़े ये 5 रिकॉर्ड तो देखिए, आप भी कह उठेंगे वाह 'किंग कोहली' वाह!

2007 की धोनी और सचिन ने हिस्सा लिया

वर्ष 2005 में एशियाई टीम की अगुआई पाकिस्तान के कप्तान इंजमाम-उल-हक ने की थी और इसमें राहुल द्रविड़, आशीष नेहरा और अनिल कुंबले जैसे भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली थी। एशिया की 2007 की टीम में महेंद्र सिंह धोनी, सौरव गांगुली, हरभजन सिंह, जहीर खान, युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर जैसे भारतीय खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था जबकि पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद यूसुफ और शोएब अख्तर ने किया था। एसीए साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तर्ज पर अफ्रीका प्रीमियर लीग के आयोजन पर भी विचार कर रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें