अफगानिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए किया टीम का ऐलान, जादरान की वापसी; मुजीब हुए बाहर
- अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान किया है। मुजीब उर रहमान अनफिट होने की वजह से बाहर हैं, जबकि गजनफर को टीम में शामिल किया गया है।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। इब्राहिम जादरान लंबे समय बाद वापसी करने में कामयाब हुए हैं, वह टखने की चोट के कारण बाहर थे। हालांकि स्टार स्पिनर मुजीब उर रहमान स्क्वॉड में जगह नहीं बना पाये। क्योंकि उनके डॉक्टर ने वनडे फॉर्मट के लिए पूरी तरह फिट होने तक सिर्फ टी20 क्रिकेट पर ध्यान देने के लिये कहा है।
मुजीब उर रहमान की जगह अफगानिस्तान ने मिस्ट्री स्पिनर को जगह दी है। एएम गजनफर को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अफगानिस्तान ने टीम में शामिल किया है। गजनफर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शानदार शुरुआत की है। सिद्दीकुल्लाह अटल को भी जगह मिली है। उन्होंने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्हें तीन मैचों में कुल 156 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था।
अफगानिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप बी में है। उनके साथ दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी मजबूत टीमें हैं। टूर्नामेंट में उनका पहला मुकाबला 21 फरवरी को कराची में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होगा। दूसरा मैच 26 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ गद्दाफी स्टेडियम में होने वाला है। अफगानिस्तान का लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 28 फरवीर को लाहौर में होगा।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अफगानिस्तान टीम: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, इकराम अलीखिल, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, एएम गजनफर, नूर अहमद, फ़ज़लहक फ़ारूक़ी, फरीद मलिक, नवीद जादरान।
रिजर्व: दरविश रसूली, नांग्याल खरोती, बिलाल सामी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।