Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़AFG vs SA Afghanistan bowlers dismantles South Africa batting lineup Fazalhaq Farooqi Allah Ghazanfar get wickets

अफगानिस्तान के गेंदबाजों का कहर, साउथ अफ्रीका ने 60 गेंद गंवाए सात विकेट; तीन बल्लेबाजों का नहीं खुला खाता

  • अफगानिस्तान टीम के गेंदबाजों ने बुधवार को साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए तरसा दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीका की टीम ने शुरुआती 10 ओवर में ही 36 के स्कोर पर सात विकेट गंवा दिए।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Sep 2024 07:31 PM
share Share
Follow Us on

अफगानिस्तान ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में दमदार प्रदर्शन किया है। साउथ अफ्रीका ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन अफगानिस्तान के तेज गेंदबाजों ने अफ्रीकी बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए तरसा दिया। फजलहक फारूकी और अल्लाह गजनफर की खतरनाक गेंदबाजी के आगे अफ्रीकी बल्लेबाज टिक नहीं सके और नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। अफ्रीका ने 10 ओवर के अंदर ही अपने सात विकेट खो दिए थे।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका ने 17 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया। रीजा हैड्रिंक्स 12 गेंद में नौ रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान एडन मार्करम भी सिर्फ दो रन ही बना सके। टोनी जॉर्जी 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे। ये तीन विकेट फजलहक फारूकी ने लिया। इसके बाद अल्लाह गजनफर ने ट्रिस्टन स्टब्स (0), काइल वेर्रेने (10) और जेसन स्मिथ (0) को आउट किया। एंडिले फेहलुकवायो (0) रन आउट हुए।

ये भी पढ़ें:हार्दिक ने रेड बॉल से प्रैक्टिस कर सबको चौंकाया, 6 साल बाद करने वाले हैं वापसी?

साउथ अफ्रीका की टीम एक समय 10 ओवर में 36 के स्कोर पर सात विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी लेकिन वियान मुडर और ब्योर्न फोर्टुइन के बीच आठवें विकेट के लिए हुई साझेदारी ने साउथ अफ्रीका को एक सम्मानजक स्कोर की ओर बढ़ा दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें