Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़AFG vs ENG Ibrahim Zadran Creates History After Becoming the First Afghanistan Player to Hit Century In Champions Trophy

इब्राहिम जादरान ने किया अंग्रेजों की नाक में दम, चैंपिंयस ट्रॉफी में सेंचुरी ठोककर बनाया धांसू रिकॉर्ड

  • Ibrahim Zadran Century: अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने इंग्लैंड के खिलाफ सेंचुरी ठोककर धांसू रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने मुश्किल हालात में छठा वनडे शतक लगाया।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 Feb 2025 05:39 PM
share Share
Follow Us on
इब्राहिम जादरान ने किया अंग्रेजों की नाक में दम, चैंपिंयस ट्रॉफी में सेंचुरी ठोककर बनाया धांसू रिकॉर्ड

अफगानिस्तान के युवा ओपनर इब्राहिम जादरान ने बुधवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने के गद्दाफी स्टेडियम में मुश्किल हालात में अंग्रेजों की नाक में दम किया और दमदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने 146 गेंदों में 177 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 6 छक्के शामिल हैं। उन्होंने धांसू रिकॉर्ड बना डाले हैं। वह चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले प्लेयरन बन गए हैं।

23 वर्षीय इब्राहिम ने 106 गेंदों में 100 रन कंप्लीट किए, जो उनके वनडे करियर का छठा शतक है। इब्राहिम चैंपियंस ट्रॉफी में सेंचुरी ठोकने वाले अफगानिस्तान के पहले प्लेयर बन गए हैं। वह वनडे वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले भी पहले अफगानी हैं। उन्होंने 2019 में इंटरनेशल क्रिकेट में डेब्यू किया था। वह अफगानिस्तान के लिए वनडे में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले क्रिकेटर हैं। मोहम्मद शहजाद ने भी 6 वनडे सेंचुरी जमाई हैं। इब्राहिम और शहजाद से आगे रहमानुल्लाह गुरबाज हैं, जिन्होंने 8 शतक जमाए।

ये भी पढ़ें:ICC टूर्नामेंट में किसने अपने देश के लिए कितने शतक ठोके? रोहित सुपर से भी ऊपर

अफगानिस्तान वर्सेस इंग्लैंड मैच की बात करें तो जोफ्रा आर्चर ने पहले पावरप्ले में घातक गेंदबाजी की। उन्होंने शुरुआती 10 ओवर में गुरबाज (6), सिद्दिकउल्लाह अटल (4) और रहमत शाह (4) का शिकार किया। इसके बाद, इब्राहिम ने कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी के साथ चौथे विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी की। शाहिदी 30वें ओवर में आदिल रशीद का शिकार बने। उन्होंने 67 गेंदों में 3 चौकों के जरिए 40 रन बटोरे।

इब्राहिम ने अजमतुल्लाह उमरजई के संग चौथे विकेट के लिए 72 रन जोड़े और अफगानिस्तान को 200 के पार पहुंचाया। उमरजई ने 31 गेंदों में 41 रन बनाए। उन्होंने एक चौका और 3 छक्के लगाए। उमरजई को जेमी ओवरटन ने 40वें ओवर में आउट किया। इब्राहिम और मोहम्मद नबी (24 गेंदों में 40) के बीच छठे विकेट के लिए 111 रन की साझेदारी हुई। दोनों पांचवें ओवर में आउट हुए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें