अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बढ़ाया अपनी टीम के हेड कोच का कार्यकाल, 2025 में भी जोनाथन ट्रॉट होंगे मुख्य कोच
- अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम के हेड कोच का कार्यकाल आगे बढ़ा दिया है। 2025 में भी जोनाथन ट्रॉट टीम के मुख्य कोच होंगे। ट्रॉट ने अफगानिस्तान की टीम में एक अलग जान फूंकी है और इसका फायदा टीम को मिल रहा है।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी एसीबी ने इस बात की पुष्टि कर दी है नेशनल टीम के हेड कोच का कॉन्ट्रैक्ट आगे बढ़ाया जा रहा है। जोनाथन ट्रॉट 2025 में भी अफगानिस्तान की टीम के मुख्य कोच बने रहेंगे। यह निर्णय उनके 2.5 वर्ष के सफल कार्यकाल के बाद लिया गया है, जिसके दौरान उन्होंने टीम की प्रगति और विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया। वनडे विश्व कप 2023 की बात हो या फिर टी20 विश्व कप 2024 की, जोनाथन ट्रॉट की कोचिंग में टीम ने दोनों टूर्नामेंट में नई उपलब्धियां हासिल कीं। अफगानिस्तान ने बड़ी टीमों के खिलाफ जीत दर्ज की थी। द्विपक्षीय सीरीजों में भी टीम ने अच्छा प्रदर्शन पिछले कुछ सालों में किया है।
अफगानिस्तान की टीम ने पिछले दो वर्षों में बड़ी उपलब्धियां इंटरनेशनल क्रिकेट में हासिल की हैं। जोनाथन ट्रॉट इन उपलब्धियों का हिस्सा थे, विशेष रूप से आईसीसी एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप 2023 के दौरान, जहां अफगानिस्तान ने इंग्लैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका और नीदरलैंड जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया को भी टीम हराने वाली थी, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल के दोहरे शतक ने मैच पलट दिया था। इसी के परिणामस्वरूप, अफगानिस्तान ने इस आयोजन में शीर्ष आठ टीमों में जगह बनाई और इसका फायदा टीम को मिला।
अफगानिस्तान की टीम ने पहली बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वॉलिफाई किया। 2025 में पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले टूर्नामेंट में अफगानिस्तान की टीम भी शामिल है। इसके अलावा अफगानिस्तान की टीम ने जोनाथन ट्रॉट की कोचिंग में 2024 में ICC मेंस T20 विश्व कप में पांच मैच जीते, जिसमें न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश जैसी मजबूत टीमों पर अफगानिस्तान ने जीत हासिल की। वे अंततः अपने क्रिकेट इतिहास में पहली बार इस आयोजन के सेमीफाइनल में पहुंचे। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जोनाथन ट्रॉट को अफगानिस्तान की टीम के साथ अगले वर्ष के कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।