Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ACB Extend Jonathan Trott s Contract as the Afghanistan Cricket Team s Head Coach for 2025

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बढ़ाया अपनी टीम के हेड कोच का कार्यकाल, 2025 में भी जोनाथन ट्रॉट होंगे मुख्य कोच

  • अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम के हेड कोच का कार्यकाल आगे बढ़ा दिया है। 2025 में भी जोनाथन ट्रॉट टीम के मुख्य कोच होंगे। ट्रॉट ने अफगानिस्तान की टीम में एक अलग जान फूंकी है और इसका फायदा टीम को मिल रहा है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 10 Dec 2024 05:39 AM
share Share
Follow Us on

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी एसीबी ने इस बात की पुष्टि कर दी है नेशनल टीम के हेड कोच का कॉन्ट्रैक्ट आगे बढ़ाया जा रहा है। जोनाथन ट्रॉट 2025 में भी अफगानिस्तान की टीम के मुख्य कोच बने रहेंगे। यह निर्णय उनके 2.5 वर्ष के सफल कार्यकाल के बाद लिया गया है, जिसके दौरान उन्होंने टीम की प्रगति और विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया। वनडे विश्व कप 2023 की बात हो या फिर टी20 विश्व कप 2024 की, जोनाथन ट्रॉट की कोचिंग में टीम ने दोनों टूर्नामेंट में नई उपलब्धियां हासिल कीं। अफगानिस्तान ने बड़ी टीमों के खिलाफ जीत दर्ज की थी। द्विपक्षीय सीरीजों में भी टीम ने अच्छा प्रदर्शन पिछले कुछ सालों में किया है।

अफगानिस्तान की टीम ने पिछले दो वर्षों में बड़ी उपलब्धियां इंटरनेशनल क्रिकेट में हासिल की हैं। जोनाथन ट्रॉट इन उपलब्धियों का हिस्सा थे, विशेष रूप से आईसीसी एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप 2023 के दौरान, जहां अफगानिस्तान ने इंग्लैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका और नीदरलैंड जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया को भी टीम हराने वाली थी, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल के दोहरे शतक ने मैच पलट दिया था। इसी के परिणामस्वरूप, अफगानिस्तान ने इस आयोजन में शीर्ष आठ टीमों में जगह बनाई और इसका फायदा टीम को मिला।

ये भी पढ़ें:रोहित की बॉडी लैंग्वेज को शास्त्री ने किया डिकोड, क्या मानेंगे ये बेशकीमती सलाह?

अफगानिस्तान की टीम ने पहली बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वॉलिफाई किया। 2025 में पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले टूर्नामेंट में अफगानिस्तान की टीम भी शामिल है। इसके अलावा अफगानिस्तान की टीम ने जोनाथन ट्रॉट की कोचिंग में 2024 में ICC मेंस T20 विश्व कप में पांच मैच जीते, जिसमें न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश जैसी मजबूत टीमों पर अफगानिस्तान ने जीत हासिल की। ​​वे अंततः अपने क्रिकेट इतिहास में पहली बार इस आयोजन के सेमीफाइनल में पहुंचे। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जोनाथन ट्रॉट को अफगानिस्तान की टीम के साथ अगले वर्ष के कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें