Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ravi Shastri decodes Rohit Sharma body language, will the Indian captain follow this valuable advice in Gabba Test

रोहित शर्मा की बॉडी लैंग्वेज को रवि शास्त्री ने किया डिकोड, क्या भारतीय कप्तान मानेंगे ये बेशकीमती सलाह?

  • टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने कप्तान रोहित शर्मा को एक बेशकीमती सलाह दी है। उनका कहना है कि रोहित को फिर से पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी संभालनी चाहिए।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानMon, 9 Dec 2024 10:56 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट में सिंगल डिजिट में पवेलियन लौटे। उन्होंने पहली पारी में तीन और दूसरी में छह रन बनाए। भारत को पिंक बॉल टेस्ट में 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी। आमतौर पर ओपनिंग करने वाले रोहित एडिलेड में छठे नंबर पर उतरे थे लेकिन किस्मत नहीं बदली। उन्होंने केएल राहुल की वजह से ओपनिंग स्लॉट छोड़ा था। राहुल ने रोहित की गैर मौजदूगी में पर्थ टेस्ट में प्रभावी बल्लेबाजी की थी। कप्तान पहले टेस्ट में अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण नहीं खेले थे। टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने एडिलेड में रोहित की बॉडी लैंग्वेज को डिकोड करते हुए एक बेशकीमती सलाह दी है।

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट शनिवार से ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर हैं। शास्त्री चाहते हैं कि कप्तान को फिर से ओपनिंग करना चाहिए ताकि वह आक्रामक और प्रभावशाली बन सकें। उन्होंने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘यही कारण है कि मैं उन्हें शीर्ष पर देखना चाहता हूं। यहीं पर वह आक्रामक हो सकते हैं। बस उनकी बॉडी लैंग्वेज देखकर लगा कि वह थोड़े ज्यादा शांत थे।’’ पूर्व भारतीय कोच ने कहा, ‘‘तथ्य यह है कि उन्होंने रन नहीं बनाए। मुझे नहीं लगता कि मैदान पर वह ज्यादा सक्रिय थे। मैं बस उन्हें मैच में अधिक जुड़ा हुआ और अधिक उत्साहित देखना चाहता था।’’

यह भी पढ़ेंं- रोहित शर्मा ने गाबा में ऐसा किया तो अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारेंगे, कोच ने खोलकर रख दी सारी पोल-पट्टी

एडीलेड टेस्ट से पहले रोहित ने कहा कि वह उस संयोजन के साथ छेड़छाड़ नहीं करना चाहते जिसने टीम को सीरीज के पहले मैच में सफलता दिलाई थी। भारत ने पहला टेस्ट पर्थ में 295 रन से जीता था। उन्होंने कैनबरा में अभ्यास मैच में मध्य क्रम में बल्लेबाजी भी की। हालांकि, रोहित ने स्वीकार किया कि व्यक्तिगत रूप से उनके लिए यह आसान निर्णय नहीं था। साल 2018 के बाद पहली बार मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने वाले रोहित ने कहा, ‘‘व्यक्तिगत रूप से यह आसान नहीं था। लेकिन टीम के लिए, हां, यह बहुत मायने रखता है।’’

राहुल ने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में साथी सलामी बल्लेबाज और शतकवीर यशस्वी जायसवाल के साथ 201 रन की साझेदारी की। उन्होंने टेस्ट में 26 और 77 रन बनाए। वह हालांकि दूसरे मैच में अपनी फॉर्म को दोहराने में विफल रहे। राहुल के अवसर का लाभ उठाने में विफल होने के बाद पूर्व भारतीय कप्तान गावस्कर ने रोहित को उनके सलामी बल्लेबाज के स्थान पर आने को कहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें