Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Abhishek Sharma special mention for Yuvraj Singh and Suryakumar Yadav for constant support and help IPL 2025 SRH vs PBKS

युवराज सिंह के अलावा अभिषेक शर्मा ने टीम इंडिया के किस खिलाड़ी को कहा थैंक्यू? बोले- वह मेरे लिए हमेशा...

  • सनराइजर्स हैदराबाद को यह महत्वपूर्ण जीत दिलाने के बाद अभिषेक शर्मा ने अपने मेंटोर युवराज सिंह के अलावा टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को भी थैक्यू कहा। उन्होंने कहा कि सूर्या उनके लिए हमेशा मौजूद रहे हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 13 April 2025 06:38 AM
share Share
Follow Us on
युवराज सिंह के अलावा अभिषेक शर्मा ने टीम इंडिया के किस खिलाड़ी को कहा थैंक्यू? बोले- वह मेरे लिए हमेशा...

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 की सबसे बड़ी चेज करते हुए शनिवार, 12 अप्रैल की रात सीजन की दूसरी जीत दर्ज की। पंजाब किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए 245 रन बोर्ड पर लगाए थे, इस स्कोर को अभिषेक शर्मा ने 141 रनों की धुआंधार पारी खेल छोटा बना दिया। वैसे ये आईपीएल के इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी रनचेज है। लगातार चार मैच हारने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के लिए यह जीत अहम हो गई थी। टीम को यह महत्वपूर्ण जीत दिलाने के बाद अभिषेक शर्मा ने अपने मेंटोर युवराज सिंह के अलावा टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को भी थैक्यू कहा। उन्होंने कहा कि सूर्या उनके लिए हमेशा मौजूद रहे हैं।

ये भी पढ़ें:SRH की जीत से पॉइंट्स टेबल में बड़े बदलाव, CSK सबसे फिसड्डी; RCB टॉप-4 से बाहर

अभिषेक शर्मा ने मैच के बाद कहा, “किसी भी खिलाड़ी के लिए उस फॉर्म से गुजरना आसान नहीं है। टीम और कप्तान का स्पेशल मेंशन करना चाहूंगा, बल्लेबाजों को बहुत सरल मैसेज था, हालांकि मैं अच्छा नहीं कर रहा था। ट्रैविस के साथ बात हुई और यह हम दोनों के लिए एक स्पेशल दिन था। मैं विकेट के पीछे कभी कुछ नहीं खेलता, मैं कुछ शॉट आजमा रहा था क्योंकि मैं इस विकेट के आकार और उछाल के कारण कुछ शॉट बनाना चाहता था।”

ये भी पढ़ें:‘चेले’ अभिषेक की सेंचुरी ने हिलाया युवराज का दिमाग, बोले- ये बात हजम नहीं हुई

उन्होंने आगे कहा, “पूरी टीम मेरे माता-पिता का इंतजार कर रही है। वे टीम और ऑरेंज आर्मी के लिए बहुत भाग्यशाली हैं। हमने कुछ भी बात नहीं की, हम सिर्फ एक्सप्रेस करना चाहते थे और नेचुरल गेम खेलना चाहते थे। यह बहुत खास है और मैं सोच रहा था कि मैं हार का सिलसिला तोड़ना चाहता हूं, एक खिलाड़ी और एक युवा के रूप में यह बहुत कठिन था, लेकिन टीम का मूड बहुत अच्छा था। युवी (पाजी) का स्पेशल मेंशन, मैं उनसे बात कर रहा हूं और सूर्यकुमार यादव का भी धन्यवाद करता हूं। मैं उनके संपर्क में रहा हूं और वह मेरे लिए हमेशा मौजूद रहे हैं।”

अगला लेखऐप पर पढ़ें