Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़AB De Villiers Alastair Cook and Neetu David inducted into The ICC Hall of Fame

एबी डिविलियर्स समेत तीन दिग्गज की ICC हॉल ऑफ फेम में एंट्री, भारतीय क्रिकेटर को भी बड़ा सम्मान

  • New inductees ICC Hall of Fame: एबी डिविलियर्स समेत तीन दिग्गज को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है। लिस्ट में एक भारतीय क्रिकेट का भी नाम है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 Oct 2024 03:56 PM
share Share
Follow Us on

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बुधवार को तीन दिग्गज खिलाड़ियों को बड़ा सम्मान दिया है। साउथ अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर एबी डिविलियर्स, इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज एलेस्टेयर कुक और भारत की पूर्व स्पिनर नीतू डेविड को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में जगह दी गई है। भारत के कई खिलाड़ी हॉल ऑफ फेम का हिस्सा हैं, जिसमें सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, डायना एडुल्जी और वीरेंद्र सहवाग का नाम शामिल है।

आईसीसी हॉल ऑफ फेम की शुरुआत जनवरी 2009 में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के शताब्दी सेलिब्रेशन के रूप में की गई थी। तब से अनेक दिग्गज खिलाड़ियों को लिस्ट में शामिल कर सम्मानित किया गया है। डिविलियर्स ने अपने करियर में 114 टेस्ट मैचों में 8,765, 228 वनडे में 9,577 और 78 टी20 इंटरनेशनल मैच में 1,672 रन बनाए। उन्होंने 47 सेंचुरी और 109 फिफ्टी जमाईं। उन्होंने कुल 463 कैच लपके और 17 स्टंपिंग की। वह 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हुए।

एलेस्टेयर कुक साल 2006 से 2018 तक इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्टिव रहे। उन्होंने 161 टेस्ट, 92 वनडे और चार टी20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें क्रमश: 12,472, 3,204 और 61 रन जुटाए। कुक ने 38 इंटरनेशनल शतक लगाने के अलावा 76 अर्धशतक जड़े। वहीं, नीतू डेविड ने 10 टेस्ट में 41 विकेट चटकाए जबकि 97 वनडे मुकाबलों में 141 शिकार किए। उन्होंने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए आखिरी मैच 2006 में खेला।

नीतू ने आईसीसी हॉल ऑफ फेम में एंट्री मिलने के बाद कहा कि इस लिस्ट में शामिल होना वाकई सम्मान की बात है। यह इस महान खेल के लिए जीवन भर के समर्पण के बाद मिला है। इस मुकाम तक पहुंचना मेरे लिए एक बहुत ही खास यात्रा है। अब तक के सबसे महान खिलाड़ियों के साथ हॉल ऑफ फेमर के रूप में शामिल होना विनम्र करने वाला है। मैं इस खास क्लब का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं। मैं इस सम्मान के लिए आईसीसी के साथ-साथ बीसीसीआई, मेरे साथियों, कोचों, परिवार और दोस्तों को धन्यवाद देना चाहूंगी, जिन्होंने मेरे करियर में लगातार सपोर्ट किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें