BCCI और भारतीय टीम की अंदर की बातें लीक होना हो जाएगी बंद, आकाश चोपड़ा ने दिया दमदार सुझाव
- आकाश चोपड़ा का मानना है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड को टीम से जुड़े आधिकारिक प्रेस रिलीज को जल्दी से जल्दी घोषणा करनी चाहिए, जिससे सूत्र-आधारित खबरें बाहर नहीं आएंगी।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान कोच गौतम गंभीर और खिलाड़ियों के बीच हुई मीटिंग से कई बातें मीडिया में लीक हो गई थी, जिस पर बोर्ड ने नाराजगी जाहिर की और अब कई तरह की पाबंदियां खिलाड़ियों पर लगा दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खिलाड़ी एकजुट नहीं थे और अलग-अलग ग्रुप में रहते थे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को ‘अनुशासन और एकजुटता’ को बढ़ावा देने के लिए 10 सख्त नियम लागू किए हैं। वहीं आकाश चोपड़ा ने बोर्ड और टीम की अंदर की बातें लीक ना हो, इसके लिए एक सुझाव दिया है।
बीसीसीआई के नए नियम में घरेलू क्रिकेट में खेलना अनिवार्य, दौरे पर परिवार और निजी स्टाफ की मौजूदगी पर पाबंदी और सीरीज के दौरान व्यक्तिगत विज्ञापन पर प्रतिबंध जैसे कई उपाय शामिल हैं। अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने कहा कि भारतीय टीम से नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अंदर की भी बातें लीक होनी लगी हैं। आकाश चोपड़ा ने सितांशु कोटक के भारतीय बल्लेबाजी कोच बनने की रिपोर्ट का जिक्र किया है, जिसका बोर्ड द्वारा आधिकारिक ऐलान होना बाकी है।
आकाश चोपड़ा ने कहा, ''सबसे बड़ी खबर है कि सिंताशु कोटक भारत के नए बल्लेबाजी कोच बन गए हैं। उन्हें कोचिंग स्टाफ में शामिल कर लिया गया है। बीसीसीआई शायद बाद में आधिकारिक घोषणा करेगा। ये सब खबरें बाहर कैसे आती है? बीसीसीआई खुद इसकी घोषणा क्यों नहीं करता? अगर आप आगे आकर बताना शुरू कर दें तो ये सूत्र-आधारित खबरें खत्म हो सकती हैं।"
उन्होंने आगे कहा, ''सितांशु कोटक लंबे समय से कोचिंग सेटअप से जुड़े हुए हैं। वह मेरे खिलाफ भी खेल चुके हैं और उन्होंने काफी रन भी बनाए हैं। जब कोई साइट स्क्रीन के करीब या ड्रेसिंग रूम में जाता था, तो वह रोकता था। उसकी खेलने की शैली भी अनोखी थी। वह एक रन मशीन था। वह अपनी अजीबोगरीब हरकतों से विरोधी टीम को बहुत परेशान करता था।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।