Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Aakash Chopra on Sunil Gavaskar Statement over Captaincy in BGT He says let Rohit Sharma be the Captain

सुनील गावस्कर BGT के लिए बुमराह को चाहते हैं कप्तान, लेकिन आकाश चोपड़ा बोले- रोहित को ही…

जसप्रीत बुमराह को रोहित शर्मा की जगह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए कप्तान बनाया जाना चाहिए। ये बात सुनील गावस्कर ने कही। इस पर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि रोहित शर्मा को ही कप्तान बने रहने देना चाहिए।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 6 Nov 2024 10:45 AM
share Share

पूर्व महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने हाल ही में एक बयान दिया था कि जब रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले या पहले और दूसरे मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं तो उपकप्तान जसप्रीत बुमराह को पूरी सीरीज के लिए कप्तान बनाया जाना चाहिए और जब रोहित शर्मा वापस लौटें तो वे एक बल्लेबाज के तौर पर खेलें। हालांकि, पूर्व टेस्ट ओपनर आकाश चोपड़ा महान क्रिकेटर गावस्कर की राय से सहमत हैं, लेकिन उनका कुछ अलग भी सोचना है और कहना है कि जब तक कुछ कन्फर्म नहीं है आप चयनकर्ताओं के फैसले पर टिके रहना चाहेंगे।

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर गावस्कर के बयान के बारे में बात करते हुए अपनी राय दी और कहा, "पहले भी ऐसा हो चुका है, जब विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट खेलने के बाद तीन टेस्ट मैचों को छोड़ दिया था और अजिंक्य रहाणे ने कप्तानी की थी। हालांकि, उस समय पता था कि विराट सिर्फ पहला टेस्ट खेलेंगे। ऐसा नहीं है कि ये पहली बार हो रहा है। पहले भी हो चुका है, लेकिन वह सिनेरियो अलग था और ये सिनेरियो अलग है। विराट कोहली पहले ऐसा कर चुके हैं और रोहित वहां नहीं पहुंच रहे हैं।"

ये भी पढ़ें:PAK के खिलाफ बीच सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को बदलना पड़ेगा कप्तान, बोर्ड का ऐलान

क्रिकेटर से कमेंटेटर बने आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, "रोहित शर्मा वहां पहुंच रहे हैं या नहीं पहुंच रहे हैं...ये भी कन्फर्म नहीं है। अगर आप उस नजरिए से देखें तो आप सोच सकते हैं कि वह आएंगे या नहीं आएंगे? हो सकता है कि वह पहले मैच से ही उपलब्ध हो जाएं। हो सकता है कि पहला, दूसरा और तीसरा सीरीज के सारे मैच खेलें। मैं कहूंगा कि मैं समझता हूं कि सिलेक्शन कमिटी क्या करना चाहती है। मुझे लग रहा है कि ठीक ही है यार...अगर आपने कप्तान नियुक्त किया है और अगर कप्तान उपलब्ध हो जाता है और पर्सनल रीजन जो हैं वो निपट जाते हैं उससे पहले ही तो वह पर्थ में खेलते हुए नजर आएंगे। कप्तान हैं तो फिर कप्तान रहना चाहिए और पूरी सीरीज उनको खेलनी चाहिए।"

उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "अब अनाउंसमेंट हो चुकी है, क्योंकि यह कन्फर्म नहीं है कि वह होंगे या नहीं? तो आप रोहित शर्मा को कैप्टन रहने दो और आप दुआ करो कि सब ठीक हो। रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में रन बनाएं और विराट कोहली भी रन बनाएं। इन दोनों के रन बनाए बिना टीम इंडिया अच्छा नहीं खेल पाएगी, ये बात तो पूरी तरह कन्फर्म है, क्योंकि एक ओपनर है और दूसरा नंबर चार पर खेलता है। एक टीम इंडिया का दिल है और दूसरा क्रिकेटर धड़कन है तो हम चाहते हैं कि वह अच्छे स्कोर वहां बनाएं।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें