MCG की सुरक्षा में बड़ी चूक, मैदान पर रोहित शर्मा और विराट कोहली के पास पहुंच गया शख्स
- मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड यानी MCG की सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली। दूसरे दिन के खेल के दौरान एक शख्स रोहित शर्मा और विराट कोहली के पास पहुंच गया। बाद में सिक्योरिटी ने उसे पकड़कर बाहर किया।
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल के दौरान मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड यानी एमसीजी की सुरक्षा में चूक देखने को मिली। एक शख्स स्टैंड से निकलकर सीधे ग्राउंड में पहुंचा और उसने भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात करने की कोशिश की। पहले वह शख्स भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास पहुंचा और फिर भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली से मिला। विराट कोहली ने थोड़ी सी मुलाकात उस शख्स से की, लेकिन जल्द ही सिक्योरिटी गार्ड्स ने उसे पकड़कर मैदान से बाहर कर दिया।
ऑस्ट्रेलिया की पारी के 97वें ओवर के बीच में एक शख्स दर्शकदीर्घा से निकलकर सीधे मैदान पर पहुंचा। भारतीय टीम उस समय फील्डिंग कर रही थी। शख्स ने पहले रोहित शर्मा से मिलने की कोशिश की और फिर विराट कोहली से। जल्द ही स्टेडियम की सिक्योरिटी ने उसे मैदान से निकालकर बाहर किया और कुछ ही देर के बाद मैच फिर से शुरू हो गया। अक्सर मैदान पर इस तरह से फैंस आकर अपने चहेते खिलाड़ियों से मिलते हैं, लेकिन मैच के बाद उन पर कई बार ऐक्शन भी ले लिया जाता है। मैच में रुकावट डालने के लिए उन पर कार्रवाई भी हो सकती है।
इस शख्स की वेशभूषा ऐसी है, जैसे कि भारत में हुए वर्ल्ड कप के दौरान विराट कोहली से मिलने के लिए ये शख्स मैदान पर पहुंचा था। इस बार भी उसी तरह की टीशर्ट पहने ये शख्स मैदान पर पहुंचा था। विराट कोहली और रोहित शर्मा की फैन फॉलोइंग अच्छी खासी है और आईपीएल और इंटरनेशनल मैचों के दौरान कई बार उनसे मिलने के लिए फैंस स्टैंड से मैदान पर पहुंच जाते हैं। इतना ही नहीं, एक शख्स तो इंग्लैंड में बल्ला लेकर, हेलमेट और पैड पहनकर मैदान पर उतर गया था। एक बार तो वह शख्स फील्डिंग के लिए भी टीम इंडिया के साथ जाने लगा था। बाद में उसे बैन कर दिया गया। जार्वो नाम का शख्स बड़ा फेमस हुआ था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।