स्टीव स्मिथ ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ठोकी लगातार दूसरी सेंचुरी, भारत के खिलाफ बनाया ये अद्भुत रिकॉर्ड
- स्टीव स्मिथ ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में लगातार दूसरी सेंचुरी ठोकी है। इसी के साथ उन्होंने भारत के खिलाफ एक अद्भुत रिकॉर्ड बना लिया है। वे भारत के खिलाफ 11 शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में लगातार दूसरी सेंचुरी ठोकी है। इसी के साथ उन्होंने भारत के खिलाफ एक अद्भुत रिकॉर्ड भी बना लिया है। वे भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 11 शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट को पछाड़ा है। इन आंकड़ों को देखकर साफ कहा जा सकता है कि स्टीव स्मिथ को भारत के खिलाफ खेलना पसंद है।
दाएं हाथ के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपना शतक पूरा किया। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड यानी एमसीजी में जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में स्मिथ ने 167 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से अपना 34वां शतक टेस्ट क्रिकेट में पूरा किया। उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान करीब 62 का था। ये इस सीरीज में उनका लगातार दूसरा शतक है। ब्रिसबेन के गाबा में खेले गए मैच में भी उनके बल्ले से शतकीय पारी निकली थी।
भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अब तक सबसे ज्यादा शतक जो रूट ने जड़े थे। जो रूट ने 10 शतक भारत के खिलाफ जड़े थे, लेकिन स्मिथ ने अब 11 शतक टीम इंडिया के खिलाफ इस मल्टी डेज फॉर्मेट में जड़ दिए हैं। रिकी पोंटिंग, गैरी सोबर्स और विव रिचर्ड्स ने 8-8 शतक टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ जड़े थे। आपको जानकर हैरानी होगी कि पिछली 10 पहली पारियों में घर पर खेलते हुए स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ 7 शतक जड़े हैं।
भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक
11 - स्टीव स्मिथ
10 - जो रूट
8 - रिकी पोंटिंग
8 - गैरी सोबर्स
8 - विव रिचर्ड्स
इतना ही नहीं, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी सबसे ज्यादा शतक अब स्टीव स्मिथ के नाम दर्ज हो गए हैं। उन्होंने इस मामले में विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। स्मिथ ने अब तक 10 शतक भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जड़े हैं, जबकि विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर इस सीरीज में 9-9 शतक ही जड़ सके हैं। एक शतक स्मिथ ने भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी डब्ल्यूटीसी के फाइनल में जड़ा था। इस तरह भारत के खिलाफ उनके 11 शतक टेस्ट क्रिकेट में हो गए हैं।
BGT में सबसे ज्यादा शतक
10 - स्टीव स्मिथ
9 - विराट कोहली
9 - सचिन तेंदुलकर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।