Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़A case of murder has been filed against Shakib Al Hasan who is currently playing test match in Pakistan

पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेल रहे शाकिब अल हसन पर लगा मर्डर का आरोप, शिकायत हुई दर्ज

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और सीनियर क्रिकेटर शाकिब अल हसन पर मर्डर का आरोप लगाया गया है। इस मामले में शाकिब के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई गई है। शाकिब इस समय पाकिस्तान में हैं और दो मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 Aug 2024 09:58 AM
share Share

बांग्लादेश क्रिकेट टीम इन दिनों पाकिस्तान दौरे पर है और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में सीरीज के पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन से पहले एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और सीनियर ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के खिलाफ मर्डर की शिकायत दर्ज कराई गई है। रावलपिंडी में जारी टेस्ट मैच में शाकिब बांग्लादेश के प्लेइंग XI का हिस्सा हैं। बांग्लादेश की 12वीं संसद में आवामी लीग के पूर्व सांसद शाकिब अब सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेल पाएंगे या नहीं इस पर भी सस्पेंस बन गया है।

ढाका ट्रिब्यून की शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक रुबेल के पिता रफीकुल इस्लाम ने गुरुवार को ढाका के अदबोर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया। मामले में क्रिकेटर शाकिब को 28वां आरोपी जबकि एक्टर फिरदौस अहमद को 55वां आरोपी बनाया गया है। इस मामले में बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना, ओबैदुल कादर और 154 अन्य लोगों पर भी आरोप लगाए गए हैं। इस मामले में करीब 400-500 अज्ञात लोग भी आरोपी हैं।

अदालत के बयान के मुताबिक 5 अगस्त को, रूबेल अडाबोर में रिंग रोड पर एक विरोध मार्च में शामिल हुए थे। उसी दौरान, किसी ने कथित तौर पर आपराधिक साजिश के तहत भीड़ पर गोलियां चलाईं। हमले में रूबेल सीने और पेट में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, जहां इलाज के बाद 7 अगस्त को उनकी मौत हो गई।

पाकिस्तान के खिलाफ रावलवपिंडी टेस्ट मैच की बात करें तो शाकिब ने पहली पारी में 27 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 100 रन देकर एक विकेट चटकाया। पाकिस्तान ने छह विकेट पर 448 रनों पर पारी घोषित की, वहीं बांग्लादेश ने 147 रनों तक तीन विकेट गंवा दिए। शाकिब बांग्लादेश की ओर से 2006 से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें