Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़3rd Pakistan cricketer retires from international cricket in space of 36 hours Mohammad Irfan the tallest Cricketer

36 घंटे के भीतर पाकिस्तान के तीसरे क्रिकेटर ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, इमाद वसीम और मोहम्मद आमिर भी ले चुके हैं संन्यास

  • इमाद वसीम और मोहम्मद आमिर के बाद मोहम्मद इरफान ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। 42 साल की उम्र में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 15 Dec 2024 09:28 AM
share Share
Follow Us on

36 घंटे के भीतर पाकिस्तान के तीन खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया है। इनमें एक स्पिनर और दो पेसर शामिल हैं। पहले इमाद वसीम ने रिटायरमेंट की घोषणा की थी और फिर पेसर मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान क्रिकेट को अलविदा कहा था। इसके बाद अब इस लिस्ट में मोहम्मद इरफान का नाम शामिल हो गया है। इस पेसर ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। मोहम्मद इरफान ने अपने रिटायरमेंट की जानकारी सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने आखिरी इंटरनेशनल गेम पाकिस्तान के लिए 2019 में खेला था।

पांच साल पहले आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलने वाले 42 वर्षीय मोहम्मद इरफान घरेलू क्रिकेट में एक्टिव थे, लेकिन उनको इंटरनेशनल क्रिकेट में मौका नहीं मिल रहा था। वे अब कम से कम अन्य टी20 लीग या फिर रिटायर्ड क्रिकेटरों की लीगों में खेल सकते हैं। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। मैं अपने साथियों, कोचों के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करना चाहता हूं, प्यार, उत्साह और अविस्मरणीय यादों के लिए सभी का धन्यवाद और मैं उस खेल का समर्थन और जश्न मनाना जारी रखूंगा, जिसने मुझे सब कुछ दिया है।"

 

7 फीट 1 इंच लंबे इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को अब तक का सबसे ज्यादा हाइट वाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर माना जाता है। उन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 86 बार अपने देश का प्रतिनिधित्व किया। 2010 के दशक की शुरुआत से लेकर 2015-16 तक वह अपनी टीम के तेज गेंदबाजी अटैक के प्रमुख हिस्सा थे।

ये भी पढ़ें:LIVE: क्या गाबा में आज भी बारिश करेगी खेल खराब? अभी तो मैच है जारी

उनके पास गति थी, हाईट थी और वे अपनी लेंथ से बल्लेबाजों के लिए चुनौती पेश करते थे। हालांकि, चोटों ने उन्हें काफी परेशान किया और उनका इंटरनेशनल करियर छोटा रह गया। विशेष रूप से, 2015 के विश्व कप अभियान में पेलविस स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण उनका अभियान कम हो गया। इसके अलावा उन्होंने अनुशासन संबंधी समस्या को भी सामना किया। 2017 में एक सट्टेबाज से संपर्क की रिपोर्ट ना करने के कारण उन्हें छह महीने के लिए बैन भी किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें