ऑस्ट्रेलिया का आखिरी विकेट बना टीम इंडिया के लिए नासूर, 63 साल के बाद किसी जोड़ी ने किया ऐसा
- ऑस्ट्रेलिया का आखिरी विकेट बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में दूसरी बार टीम इंडिया के लिए नासूर बन गया। 63 साल के बाद किसी जोड़ी ने दोनों पारियों में 50 से ज्यादा गेंदों का सामना किया है।
भारतीय टीम को बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए चौथे दिन आना पड़ जाता, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की आखिरी जोड़ी ने ऐसा होने नहीं दिया। ऑस्ट्रेलिया की आखिरी जोड़ी इस मैच में दूसरी बार भारत के गले की हड्डी बनी है। पहली पारी में भी नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड ने आखिरी विकेट के लिए 50 से ज्यादा गेंदों का सामना किया था और दूसरी पारी में भी वे ऐसा कर चुके हैं। 63 साल के बाद किसी जोड़ी ने ऐसा दोनों पारियों में किया है।
स्कॉट बोलैंड के क्रीज पर ने से पहले ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 64.1 ओवर में 173/9 था। इसके बाद उन्होंने नाथन लियोन के साथ करीब 18 ओवर खेले और मैच के चौथे दिन का खेल समाप्त होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 82 ओर के बाद 228/9 था। पहली पारी में दोनों ने 455/9 (114.1) से 474-10 (122.4) तक बल्लेबाजी की थी। उस दौरान उन्होंने 8 ओवर और 3 गेंदों का सामना किया था। इस तरह ये जोड़ी दोनों पारियों में कम से कम 50 से ज्यादा गेंद खेलने में सफल रही है। दूसरी पारी में तो 100 से ज्यादा गेंदें लायन-बोलैंड ने खेल ली हैं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि साल 1961 के बाद से अब तक कोई भी जोड़ी वर्ल्ड क्रिकेट में दोनों पारियों में 50 से ज्यादा गेंदों तक सर्वाइव नहीं कर पाई है, लेकिन नाथन लियोन और बोलैंड ने ऐसा कर दिया है। आखिरी बार 63 साल पहले पाकिस्तान के अफाक हुसैन और हसीब एहसान ने लाहौर में इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 9.2 ओवर और दूसरी पारी में 18.1 ओवर आखिरी विकेट के लिए बल्लेबाजी की थी। लियोन और बोलैंड ने 8.3 और 17.4 ओवर बल्लेबाजी कर ली है। वे नाबाद हैं। वे पांचवें दिन इससे आगे खेलना शुरू करेंगे। 333 रनों की बढ़त ऑस्ट्रेलिया को मिल चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।