Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़woman killed on suspicion of witchcraft in Chhattisgarh 4 arrested

जादू टोने के शक में बुजुर्ग महिला को उतारा मौत के घाट, फिर पेड़ से लटका दिया शव

16 नवंबर को ग्रामीणों ने शव देखा और पुलिस को सूचना दी। जांच के बाद आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 19 Nov 2024 08:16 PM
share Share

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के एक गांव में जादू-टोना करने के शक में एक ही परिवार के चार सदस्यों ने 65 साल की एक महिला मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने इस मामले में एक ही परिवा के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। सूरजपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो ने बताया कि 14 नवंबर को ओड़गी थाना क्षेत्र के सावरवा गांव में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने सोमवार को पति पत्नी और उनके दो बेटों को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों की पहचान 59 साल के प्राण साई, 57 साल की उनकी पत्नी मुन्नी बाई, 18 साल के उनके बेटे मुकेश और 23 साल के मुकुम के रूप में हुई है। अधिकारी ने कहा कि प्राण साई के एक और बेटे ने तीन से चार साल पहले आत्महत्या कर ली थी और परिवार का मानना ​​था कि मौत पीड़िता ननकी बाई के किए गए काले जादू के चलते उसकी मौत हुई है।

उन्होंने बताया कि 14 नवंबर को मुकेश ने बुजुर्ग महिला को घर बुलाया और शराब की पेशकश की, जिसके बाद मुन्नी बाई ने पीड़िता पर जादू-टोना कर उसके बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया। अधिकारी ने कहा कि मुकेश ने कथित तौर पर महिला पर कुल्हाड़ी से हमला किया और उसके भाई ने उसका गला घोंट दिया।

महतो ने कहा कि इसके बाद परिवार शव को पास के जंगल में ले गया और इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए एक पेड़ से लटका दिया। 16 नवंबर को ग्रामीणों ने शव देखा और पुलिस को सूचना दी। उन्होंने कहा, जांच के बाद आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें