Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़two naxalite of deputy commander rank shot dead by security forces in kanker chhattisgarh

अब छत्तीसगढ़ के कांकेड़ में मुठभेड़, डिप्‍टी कमांडर रैंक के दो नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के कांकेर जिले के पखांजूर थाना क्षेत्र में रविवार को पुलिस और नक्‍सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बड़े कैडर के नक्सली मारे गए। एक दिन पहले शनिवार को अबूझमाड़ इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में पांच नक्सली मारे गए थे।

Subodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, वार्ता, कांकेरSun, 17 Nov 2024 04:16 PM
share Share

छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के कांकेर जिले के पखांजूर थाना क्षेत्र में रविवार को पुलिस और नक्‍सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बड़े कैडर के नक्सली मारे गए। एक दिन पहले शनिवार को अबूझमाड़ इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में पांच नक्सली मारे गए थे।

छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के कांकेर जिले के पखांजूर थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में दो बड़े कैडर के नक्सली मारे गए। यह मुठभेड़ जिले के मुसफर्सी काकुर गांव के नजदीक हुई, जहां दोनों पक्षों के बीच करीब एक घंटे तक गोलीबारी चलती रही। मारे गए नक्‍सलियों की पहचान रंजीत और संतोष के रूप में हुई है। दोनों डीवीसीएम (डिप्‍टी कमांडर) रैंक के थे। इस मुठभेड़ को सुरक्षाबलों की एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

अबूझमाड़ इलाके में शनिवार को हुई मुठभेड़ के बाद जवान इलाके में सर्चिंग कर रहे थे। मुठभेड़ की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने तत्‍काल क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। जानकारी के मुताबिक, नक्‍सलियों का एक बड़ा ग्रुप देर रात मुफरसी के जंगल में छिपा हुआ था। मौका देखते हुए नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया। पहले से सतर्क पुलिस ने नक्सलियों पर जवाबी कार्रवाई की, जिससे मुठभेड़ में बड़ी सफलता मिली। इस मुठभेड़ में डिप्‍टी कमांडर रैंक के रंजीत और संतोष की मौत हो गई। ये दोनों लंबे समय से इलाके में सक्रिय थे और कई बड़े नक्सली हमलों में शामिल थे।

इन दोनों नक्सलियों के मारे जाने से नक्‍सली संगठन को एक बड़ा झटका लगा है। पुलिस ने घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और नक्‍सली साहित्य भी बरामद किया है। मारे गए नक्‍सलियों की शिनाख्त के बाद स्पष्ट हो पाया कि उनके खिलाफ कई संगीन अपराधों के मामले दर्ज थे।

गौरतलब है कि शनिवार को छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले की सीमा पर अबूझमाड़ इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में पांच नक्सली मारे गए थे। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के दो जवान भी घायल हुए थे। सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद किए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें