Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़woman tries to end life at kawardha sp office alleging inaction on police

छत्तीसगढ़: महिला ने SP ऑफिस के सामने की आत्मदाह की कोशिश, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

एक महिला ने सोमवार को बलात्कार, मारपीट और दुर्व्यवहार की शिकायत पर पुलिस की निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए छत्तीसगढ़ के कवर्धा में पुलिस अधीक्षक के कार्यालय परिसर में खुद को आग लगाने की कोशिश की।

Krishna Bihari Singh भाषा, छत्तीसगढ़Tue, 1 Aug 2023 12:16 AM
share Share

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में एक महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने आत्मदाह करने की कोशिश की। उसने पुलिस पर दुष्कर्म के मामले में कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया। अधिकारियों ने बताया कि महिला जब खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश कर रही थी तब वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे बचा लिया। महिला ने एसपी कार्यालय में मौजूद संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया कि दो साल पहले एक शख्स ने शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म किया था। महिला ने न्याय के लिए कई अधिकारियों से गुहार लगाई लेकिन उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

महिला ने कहा- मैं खुद पेट्रोल लेकर आई थी और किसी ने ऐसा करने के लिए मुझे नहीं उकसाया है। मुझे न्याय नहीं मिल रहा है। जब मैं अपनी शिकायत लेकर टीआई (थाना प्रभारी) के पास जाती हूं, तो वे मुझे एसपी से मिलने के लिए कहते हैं। एसपी मुझे टिकरापारा थाना (रायपुर) भेज देते हैं। मैं तंग आ चुकी हूं, यदि मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं अपनी जान दे दूंगी।

महिला ने बताया कि उसने कबीरधाम जिले के एसपी अभिषेक पल्लव से मुलाकात की थी। महिला के मुताबिक, एसपी ने कहा कि उसकी शिकायत जिले के पांडातराई थाने में दर्ज की जाएगी। इस बीच पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने एक वीडियो जारी कर बताया कि करीब दो वर्ष पहले पीड़िता ने जिले के पांडातराई थाने में बलात्कार का मामला दर्ज कराया था। मुख्य आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया था। उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया था।

पल्लव ने कहा कि पुलिस ने अदालत में आरोप-पत्र दाखिल कर दिया है। एक अलग आवेदन में उसने (महिला ने) आरोप लगाया था कि रायपुर में आरोपी और उसके रिश्तेदारों/दोस्तों ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया था। चूंकि घटनास्थल रायपुर था, इसलिए उसे रायपुर भेज दिया गया, जहां मामले की जांच की जा रही है। पुलिस के खिलाफ महिला के आरोप निराधार हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें