Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़wife refused to make physical relationship husband killed her in chhattisgarh surajpur

पत्नी ने शारीरिक संबंध बनाने से किया इनकार, पति ने टांगी से गाला काट कर दी हत्या

बताया जा रहा है कि लालो की चीख सुनकर प्राणसाय की मां प्रेमकुमारी एवं भाई अर्जुन राजवाड़े भी मौके पर पहुंचे और प्राणसाय को पकड़ने की कोशिश की। प्राणसाय ने ब्लेड मारकर अर्जुन राजवाड़े को घायल कर दिया।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, सूरजपुरTue, 31 Jan 2023 08:09 PM
share Share
Follow Us on

छत्तीसगढ़ में सूरजपुर जिले के जयनगर थाना अंतर्गत एक गांव करवां में शारीरिक संबंध बनाने से मना करने पर शराब के नशे में धुत पति ने टांगी से पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी। शोर सुनकर मौके पर बीच बचाव करने पहुंचे भाई को भी युवक ने ब्लेड मारकर घायल कर दिया। घटना के बाद घर से फरार आरोपी को पुलिस ने लटोरी चौक से गिरफ्तार कर लिया है। 

लटोरी चौकी प्रभारी धनंजय पाठक ने बताया कि करवां निवासी प्राणसाय राजवाड़े 32 वर्ष बीती रात शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा। उसका अपनी पत्नी लालो बाई से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद होता देख प्राणसाय राजवाड़े की मां प्रेमकुमारी ने दोनों को समझाकर झगड़ा शांत करा दिया। खाना खाने के बाद रात 10 बजे प्राणसाय अपने कमरे में सोने चला गया। 

जब उसकी पत्नी लालो कमरे में पहुंची तो उसने पत्नी के साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की। लालो ने जब इससे मना कर दिया तो आक्रोशित प्राणसाय ने टांगी निकालकर पत्नी के गले पर तीन-चार बार वार कर दिया। 

लालो की चीख सुनकर प्राणसाय की मां प्रेमकुमारी एवं भाई अर्जुन राजवाड़े भी मौके पर पहुंचे और प्राणसाय को पकड़ने की कोशिश की। प्राणसाय ने ब्लेड मारकर अर्जुन राजवाड़े को घायल कर दिया। टांगी के हमले से लालो बाई गिर गई और उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद प्राणसाय भाग निकला। 

लटोरी चौक पर पकड़ा गया आरोपी

चौकी प्रभारी धनंजय पाठक ने बताया कि घटना की सूचना पर लटोरी पुलिस टीम मौके पर पहुंची। सुबह पुलिस ने आरोपी प्रेमसाय को लटोरी चौक से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ धारा 302, 323 के तहत अपराध दर्ज किया है। मृतका लालो के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

रिपोर्ट, मनोज कुमार, अंबिकापुर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें