छत्तीसगढ़ में 26 जनवरी 2024 को कौन कहां करेगा ध्वजारोहण, रायपुर में राज्यपाल तो बस्तर में सीएम साय, देखें लिस्ट
गणतंत्र दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ में सभी जिला मुख्यालयों पर ध्वजारोहण कार्यक्रम किया जाएगा। गणतंत्र दिवस के दिन राजधानी रायपुर में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ध्वजारोहण करेंगे।
गणतंत्र दिवस को लेकर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय में कौन कहां ध्वजारोहण करेगा इसको लेकर छत्तीसगढ़ सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। 26 जनवरी के दिन प्रदेश स्तर पर मुख्य समारोह राजधानी के पुलिस परेड मैदान में होगा। यहां छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन ध्वजारोहण करेंगे। इसके साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बस्तर में ध्वजारोहण करेंगे। समान प्रशासन विभाग के द्वारा जो सूची जारी की गई है उसके अनुसार विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह अपने निर्वाचन क्षेत्र जिला राजनांदगांव में ध्वजारोहण करेंगे। इसके साथ ही प्रदेश के सभी 32 जिलों में कौन कहां ध्वजारोहण करेगा जिसको लेकर छत्तीसगढ़ शासन ने आदेश जारी कर दिया है।
छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार राजनांदगांव जिले में विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह, जगदलपुर (बस्तर) जिले में विष्णु देव साय मुख्यमंत्री, बिलासपुर में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, दुर्ग में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, महासमुंद में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, बलरामपुर में मंत्री राम विचार नेताम, बेमेतरा में मंत्री दयालदास बघेल, नारायणपुर में मंत्री केदार कश्यप, कोरबा में मंत्री लखन लाल देवांगन, महेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, रायगढ़ में मंत्री ओपी चौधरी, अंबिकापुर में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, बलौदाबाजार में मंत्री टंकराम वर्मा ध्वजारोहण करेंगे।
इसके साथ ही सक्ती जिले में सांसद गुहारम अजगले, बालोद जिले में सांसद विजय बघेल, कांकेर जिले में सांसद मोहन मांडवी, सारंगढ़ जिले में सांसद सुनील सोनी, खैरागढ़-छुईखदान जिले में सांसद संतोष पांडे, गरियाबंद जिले में सांसद चुन्नीलाल साहू, मुंगेली जिले में विधायक धरमलाल कौशिक, जांजगीर चांपा जिले में विधायक अमर अग्रवाल, धमतरी जिले में विधायक अजय चंद्राकर, सूरजपुर जिले में विधायक रेणुका सिंह, कोरिया जिले में विधायक भैयालाल राजवाड़े, जशपुर जिले में विधायक गोमती साय, कोंडागांव जिले में विधायक लता उसेंडी, बीजापुर जिले में विधायक उसेंडी, कबीरधाम जिले में विधायक भावना बोहरा, सुकमा जिले में विधायक नीलकंठ टेकाम, दंतेवाड़ा जिले में विधायक चैतराम अटामी, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में विधायक प्रणव कुमार मरपची और मोहला मानपुर जिले में विधायक आसाराम नेताम ध्वजारोहण करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।