Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़Villager died after eating eye of sacrificed goat as it stuck in throat Surajpur Khopa Dham news

जिस आदमी ने दी बलि, उसी के गले में फंसी बकरे की आंख; कुछ ही देर में हो गई मौत

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर के खोपा धाम में बकरे की बलि देने के बाद उसके मांस की सब्जी बनाई गई। बलि देने वाले व्यक्ति ने बकरे की आंख खाई और उसके गले में फंस गई। जिसके बाद असपताल में उसकी मौत हो गई।

Abhishek Mishra लाइव हिन्दुस्तान, सूरजपुरTue, 4 July 2023 09:19 AM
share Share
Follow Us on

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में अनोखा मामला सामने आया है। यहां बलि का बकरा एक आदमी की मौत की वजह बन गया। दरअसल, सूरजपुर जिले के खोपा धाम में ग्रामीणों ने एक आयोजन करके बकरे की बलि दी। उसके बाद मांस को पकाया गया और सबको परोसा गया। 50 साल के व्यक्ति बाजार साय ने बकरे की आंख खा ली जिसके बाद उसके गले में दिक्कत शुरू हुई। सांस लेने में तकलीफ होने के चलते उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

घटना सूरजपुर से सटे ग्राम पर्री की है। मदनपुर गांव के निवासी 50 वर्षीय बागर साय रविवार को प्रसिद्ध खोपा धाम पहुंचा था। उसके कुछ ग्रामीण भी थे। खोपा धाम में उसने कभी कोई मन्नत मांगी थी और मन्नत पूरी होने के बाद वो बकरे की बलि देने आया था। यहां पूजा करने के बाद उसने बकरे की बलि दी और अपने साथियों की मदद से बकरे के मांस की सब्जी बनाई। मांस की सब्जी से आंख निकालकर बागर खाने लगा। कुछ देर बाद उसके गले में दिक्कत शुरू हुई। दिक्कत बढ़ने पर उसके साथी उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने गले में कुछ फंसने की पुष्टि की। सांस लेने में दिक्कत बढ़ने लगी और फिर उसकी मौत हो गई। 

अस्पताल में बागर की मौत के बाद उसके साथियों ने परिजनों को सूचित किया। मौके पर परिजनों को शव सौंप दिया गया। वहीं, घटना के वक्त वहां मौजूद मृतक बागर साय के साथी ने घटना के बारे में पुष्टि करते हुए बताया कि बकरे की आंख गले में फंस गई थी जिसके बाद उसे दिक्कत शुरू हुई और फिर सांस लेने में भी दिक्कत बढ़ गई। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें