Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़Unique initiative Traffic ki Pathshala in Bilaspur of Chhattisgarh started those who will violate rules will have to take classes

नियम तोड़े तो करनी पड़ेगी क्लास, बिलासपुर में अनोखी शुरुआत; लगेगी ट्रैफिक की पाठशाला

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में अनोखी शुरुआत की गई है। दरअसल अब ट्रैफिक नियम का पालन न करने वालों को केवल चालान ही नहीं बल्कि क्लास भी करनी होगी। इसे ट्रैफिक की पाठशाला नाम दिया गया है।

Abhishek Mishra एएनआई, बिलासपुरFri, 24 March 2023 08:53 AM
share Share
Follow Us on

ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ अब पुलिस सख्ती के साथ-साथ व्यवहारिक रुख भी अपना रही है। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के लिए छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक अनोखी शुरुआत की गई है। बिलासपुर में अब नियम तोड़ने वालों को न सिर्फ चालान भरना होगा बल्कि क्लास भी करनी होगी। जिले में सुधारात्मक पहलू के तर्ज पर एक नई शुरुआत की गई है। इसे ट्रैफिक की पाठशाला नाम दिया गया है। 

ट्रैफिक की पाठशाला में उन लोगों को बुलाया जाएगा जो ट्रैफिक नियमों को तोड़कर या फिर उनसे अनजान होकर गाड़ी चलाते हैं। पुलिस ने बताया कि शहर में लगे CCTV के जरिए ऐसे लोगों कि पहचान की जाएगी। फिर उनसे संपर्क करके उन्हें पाठशाला में बुलाया जाएगा। जिसके बाद अगर वो फिर से ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते हैं तो दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। 

पुलिस ने बताया कि गुरुवार को ट्रैफिक की पाठशाला की औपचारिक शुरुआत की गई है। पहले दिन कई युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया है। इसके जरिए लोगों को जागरूक करने का काम भी किया जाएगा। 

बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने ट्रैफिक की पाठशाला के बारे में बताया कि एक दिन की क्लास के बाद सवाल जवाब का सत्र रखा जाएगा। जो लोग उसमें सही जवाब देंगे उन्हें अगले दिन से क्लास नहीं आने की जरूरत होगी लेकिन जो लोग सही जवाब नहीं देंगे, उन्हें अगले दिन फिर आना होगा। अधिकारी ने कहा कि इसकी शुरुआत लोगों को ट्रैफिक के बारे में जागरूक करने और नियमों को समझाने के लिए कि गई है। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक की पाठशाला इस प्रकार का अबतक का पहला प्रयोग है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें