Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़UBGL exploded in Bijapur during Lok Sabha elections CRPF soldier injured

लोकसभा चुनाव के दौरान बीजापुर में फटा UBGL, CRPF का जवान घायल, पोलिंग बूथ से 500 मीटर दूर हुआ हादसा

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मतदान के दौरान यूबीजीएल का सेल फटने से एक जवान घायल हो गया है। घायल जवान का प्राथमिक उपचार जारी है जिसके बाद जवान को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया जाएगा। 

Rohit Burman लाइव हिन्दुस्तान, रायपुरFri, 19 April 2024 11:23 AM
share Share

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण को लेकर मतदान शुरू हो गए हैं। छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट‌ पर भी‌ आज सुबह से मतदान जारी‌ है। वोटिंग के बीच बीजापुर में UBGL फटने और इस घटना में एक जवान के घायल होने की‌ खबर सामने आ रही‌ है। बताया जा रहा है कि बीजापुर में चुनावी ड्यूटी में तैनात सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया है। बताया‌ जा रहा है कि अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर UBGL का एक गोला अचानक फट गया है। इस घटना में घायल जवान का इलाज किया जा रहा है। 

बताया‌ जा रहा‌ है कि यह घटना बीजापुर जिले के उसूर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गलगम इलाके में हुई है। घटना के वक्त मतदान केंद्र की सुरक्षा में आउटर कोर्डेन में CRPF की जवान तैनात था। इस बीच‌ अचानक यूबीजीएल एक्सीडेंटली फट गई, जिससे जवान घायल हो गया, जवान का उपचार कैंप में ही किया जा रहा है। पुलिस के आला अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाकर्मियों की एक टीम मतदान केंद्र के 500 मीटर दूर सर्च‌ ऑपरेशन कर रही थी, उस‌ दौरान यह घटना हुई है। इस घटना में घायल जवान 196वीं बटालियन का बताया‌ जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें