Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़Tusk elephant wreaks havoc crushes woman guarding paddy

नहीं थम रहा हाथियों के द्वंद से मौत का सिलसिला, झुंड के बीच फंसने से महिला की मौत

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर हाथियों का आतंक लगातार जारी है। प्रदेश के बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ वन मंडल में हाथी ने उत्पात मचाया है। हाथी ने एक धान की रखवाली कर रही महिला की पटक-पटककर जान ले ली है।

Rohit Burman लाइव हिन्दुस्तान, रायपुरFri, 1 Dec 2023 05:35 PM
share Share

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर में से मानव हाथी द्वंद से मौत का मामला सामने आया है। दंतैल हाथी के द्वारा महिला की मौत होना बताया जा रहा है। बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ वन परिक्षेत्र की यह घटना बताई जा रही है जहा ग्राम दोहना में हाथी के हमले से महिला को कुचलकर और उसके शव के दो टुकड़े करने की खबर सामने आ रही है। बतादें कि हाथी करीब एक सप्ताह से क्षेत्र में विचरण कर रहा है। वहीं एक सप्ताह पूर्व दंतैल हाथी के द्वारा एक किसान की मौत का मामला भी सामने आ चुका है।
 

खबरों की मानें तो यह घटना शुक्रवार की बताई जा रही है। जहा हाथी ने शंकरगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत दोहना के पतराटोली में 62 वर्ष की एक महिला की कुचलकर मार डाला है। महिला का नाम बसंती पैकरा बताया जा रहा है जो कि हाथियों की गांव में हाथी के आने की खबर से घर से बाहर निकली थी। अरहर की बाड़ी के पास मौजूद हाथी को नहीं देख सकी और भागते हुए हाथी के पास पहुंच गई जिसके बाद हाथी ने उसे अपने सूंढ़ से पकड़ लिया और पटककर कुचल दिया।

छत्तीसगढ़ वन विभाग लगातार हाथी मानव द्वंद को रोकने के लिए जागरूकता अभियान के तहत काम करता रहता है इसके साथ ही लगातार हाथियों की मूवमेंट की जानकारी अलग-अलग तरह से फंड भी खर्च करता है बावजूद इसके ना तो हाथी मानव द्वंद्व की घटनाएं कम हो रही हैं ना ही हाथियों के मरने के आंकड़ों पर विराम लग रहा है। ऐसा नहीं है कि हाथियों के हमले या फिर हाथियों की ग्रामीण इलाकों में मूवमेंट से केवल मानव को नुकसान हो रहा है इस तरह की घटनाओं से हाथियों की भी मौत हो रही है। बीते दिनों शिकारी के द्वारा 11 कवि के अवैधतार बचाने के कारण करंट लगने से एक नर हाथी की मौत की खबरें भी सामने आई थी।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें